Khabarwala 24 News New Delhi: Weather आज सुबह दिल्ली एनसीआर की हवा में कुछ ठंडक महसूस हुई।आसमान में बादल छाए हुए हैं और बारिश की भी संभावना बनी हुई है। अप्रैल के महीने की शुरुआत से ही तपती गर्मी ने हाल बेहाल किया हुआ था, लेकिन अब मौसम ने करवट बदली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में 10 अप्रैल को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है, जिसमें बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। ऐसे में गर्मी के प्रकोप और हीटवेव से भी राहत मिलेगी। हालांकि 12 अप्रैल के बाद गर्मी अपने चरम पर होगी जो लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल कर देगी। आइए जानते हैं कैसा रहेगा आज का मौसम
बुधवार को टूटा तीन साल का रिकॉर्ड
अप्रैल के महीने में ही जून जैसी गर्मी ने सभी को परेशान कर दिया है। हर कोई इसी टेंशन में है कि अभी ये हाल है तो आने वाले दिनों में क्या होगा? अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री दर्ज किया गया। बुधवार यानी 9 अप्रैल को गर्मी अपने चरम पर थी, जो सामान्य से 56 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया। गर्मी ने तीन सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है। दिन में ही नहीं रात में भी गर्मी का कहर बरकरार था। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक तेज धूप रही जिसने लोगों की आफत कर दी।
कैसा रहेगा आज का मौसम
दिल्ली एनसीआर में सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और हवा में भी ठंडक है। मौसम विभाग के अनुसार, आज बादलों की गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने 10 अप्रैल से 12 अप्रैल तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली-एनसीआर में बिजली की चमक के साथ बारिश और आंधी आने की संभावना जताई है।
यूपी में सूरज उगल रहा आग!
यूपी वालों को प्रचंड गर्मी से राहत मिलने वाली है। 10 अप्रैल गुरुवार को मौसम विभाग ने यूपी के 50 से ज्यादा जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बिजली की गड़गड़ाहट की आवाज भी सुनाई देगी। अगले 2 से 3 दिनों तक ये दौर बना रहेगा। इस दौरान रूक रूक कर हल्की बारिश होती रहेगी। वहीं, भीषण गर्मी की चलते झांसी का तापमान 42 डिग्री को पार कर गया है । यूपी में अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है।
जानें आज यूपी में मौसम कैसा रहेगा
आईएमडी के अनुसार बुधवार को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनो ही संभाग में बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। यूपी में आज से शुरू होकर बारिश का सिलसिला अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है। 11 और 12 अप्रैल को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 13 अप्रैल तक बारिश हो सकती है। इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। अनुमान है कि गुरुवार को यूपी के सहारनपुर से सोनभद्र तक बारिश की फुहारें पड़ सकती है। पूर्वी यूपी में भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं।
यूपी में धीरे-धीरे तापमान में बढ़ेगा
अब अगर तापमान की बात करें तो अगले 2 दिनों तक अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। फिर धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। ऐसे ही अगले 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है. लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली,कानपुर नगर, उन्नाव, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद,अलीगढ, मथुरा, हाथरस, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में भी तापमान सूचकांक 40 से 50 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।