Sunday, October 6, 2024

Weather कोहरे का कहर, कड़ाके की ठंड के बीच होगा नए साल का आगाज; ट्रेन और फ्लाइट्स पर पड़ रहा असर

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Weather उत्तर भारत को घने कोहरे ने अपने आगोश में ले लिया है। दिन के तापमान में भारी गिरावट आई है। कोहरे के कारण शुक्रवार को भी कई उड़ानें और ट्रेन संचालन बाधित रहा। वीआईपी ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस भी करीब 20 घंटे से भी अधिक की देरी से चल रही हैं।

मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ का असर अगले कुछ दिनों में ज्यादा दिखेगा। इस वजह से तापमान में गिरावट होगी और पांच से 11 जनवरी के बीच दिल्ली के कई इलाकों में शीत लहर चल सकती है। अगले तीन दिन के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में, नए वर्ष का आगाज कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच होगा।

यूपी में बढ़ रही गलन (Weather)

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कोहरा पसरा रहा। गलन भी बढ़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार दिनों तक धूप निकलने के आसार कम हैं। 50 से अधिक जिलों में घने कोहरे के साथ शीतलहर चलने की चेतावनी दी गई है। नए साल में तापमान और गिरेगा। दो जनवरी के बाद हल्की धूप हो सकती है, मगर सर्दी में कमी नहीं आएगी।

मौसम विभाग के अनुसार आज 30 दिसंबर शनिवार को मौसम संभवत शुष्क ही रहेगा जबकि कई इलाक़ों में घने से भी घना कोहरा पड़ेगा। आज सुबह से ही राजधानी लखनऊ से लेकर नोएडा, ग़ाज़ियाबाद कोहरे की सफ़ेद चादर से ढक गया है। कोहरा इतना घना है कि थोड़ी दूर भी देखना मुश्किल हैं, कई जगहों पर विजिबिलटी ज़ीरो तक पहुंच गई है। इसके साथ ही राज्य में शीत दिवस का भी अलर्ट है। 31 दिसंबर को पश्चिमी यूपी के अलग-अलग हिस्सों में गरज के साथ बारिश की उम्मीद है। नए साल पर भी बारिश हो सकती है।

किन किन ज़िलों में शीतलहर का अलर्ट (Weather)

मौसम (Weather)विभाग के अनुसार आज इन ज़िलों में कड़ाके की सर्दी पड़ेगी, जिसकी वजह से यहां शीत दिवस होने की संभावना जताई गई है। ये ज़िले हैं, फर्रुखाबाद, कन्नौज कन्नौज, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई और कानपुर नगर में सर्द रहेगी। जबकि मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी और बागपत में भी मौसम ठंडा रहेगा। इसके अलावा बुलंदशहर,एटा, बिजनौर, कासगंज, अमरोहा, मुरादाबाद, पीलीभीत,रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और उसके आस-पास के इलाकों में शीत दिन होने की संभावना है।

किन ज़िलों में छाया रहेगा कोहरा (Weather)

एक तरफ़ कड़ाके की सर्दी तो वहीं दूसरी तरफ़ कई जगहों पर आज घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया है। इनमें फर्रुखाबाद, बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, बदायूं, कासगंज, शाहजहांपुर और संभल में घना कोहरा पड़ने की संभावना जताई गई। उधर , प्रतापगढ़, गाजीपुर, आजमगढ़, वाराणसी, जौनपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज में कोहरा और सिद्धार्थनगर, गोंडा, बहराइच, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, श्रावस्ती, कनौज, कानपुर नगर, उन्नाव और सुल्तानपुर में भी कोहरे को लेकर अलर्ट जारी है।

आगामी 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार, अगले 24 घंटे में तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को वेस्टर्न हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश होने की उम्मीद है। बर्फबारी भी हो सकती है। उधर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, उत्तरी राजस्थान, बिहार, झारखंड और ओडिशा में घना से बहुत घना कोहरा रह सकता है। वहीं, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और यूपी के कुछ इलाकों में ठंड बढ़ सकती है।

ट्रेनें लेट और फ्लाइट डायवर्ट

आपको बता दें कि मौसम का प्रकोप सबसे ज्यादा रेलवे और एयरलाइंस पर भारी पड़ रहा है। कोहरे की वजह से कई ट्रेनें लेट हैं तो वहीं, फ्लाईट्स को डाइवर्ट करना पड़ रहा है। फ्लाइट और ट्रेन का संचालन बिगड़ गया है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वंदे भारत जैसी वीआईपी ट्रेन की चाल भी कोहरे के कारण खराब हो गई। यह ट्रेन करीब 20 घंटे देरी से पहुंची।

श्रीनगर में बिगड़ रहा मौसम

शुक्रवार को पांच विमान जम्मू एयरपोर्ट पर नहीं पहुंच सके। श्रीनगर -3.3 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ गुलमर्ग से ज्यादा ठंडा रहा। गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान -2.5 डिग्री सेल्सियस रहा। डल झील समेत घाटी के अधिकतर जलस्त्रोत आंशिक तौर पर जम गए हैं।

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने 30 व 31 दिसंबर को पश्चिमी विक्षेभ के सक्रिय होने से प्रदेश के ऊंचे व मध्य क्षेत्रों में हिमपात और वर्षा की संभावना है। उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर और हरिद्वार में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब में भी कोहरा और कड़ाके की ठंड जारी है। कई जिलों में शुक्रवार को भी सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा। इसके चलते दृश्यता प्रभावित हुई। कई जिलों में तो दोपहर दो बजे तक धूप नहीं निकली।

Weather कोहरे का कहर, कड़ाके की ठंड के बीच होगा नए साल का आगाज; ट्रेन और फ्लाइट्स पर पड़ रहा असर Weather कोहरे का कहर, कड़ाके की ठंड के बीच होगा नए साल का आगाज; ट्रेन और फ्लाइट्स पर पड़ रहा असर Weather कोहरे का कहर, कड़ाके की ठंड के बीच होगा नए साल का आगाज; ट्रेन और फ्लाइट्स पर पड़ रहा असर

add
add

Weather कोहरे का कहर, कड़ाके की ठंड के बीच होगा नए साल का आगाज; ट्रेन और फ्लाइट्स पर पड़ रहा असर Weather कोहरे का कहर, कड़ाके की ठंड के बीच होगा नए साल का आगाज; ट्रेन और फ्लाइट्स पर पड़ रहा असर Weather कोहरे का कहर, कड़ाके की ठंड के बीच होगा नए साल का आगाज; ट्रेन और फ्लाइट्स पर पड़ रहा असर Weather कोहरे का कहर, कड़ाके की ठंड के बीच होगा नए साल का आगाज; ट्रेन और फ्लाइट्स पर पड़ रहा असर Weather कोहरे का कहर, कड़ाके की ठंड के बीच होगा नए साल का आगाज; ट्रेन और फ्लाइट्स पर पड़ रहा असर Weather कोहरे का कहर, कड़ाके की ठंड के बीच होगा नए साल का आगाज; ट्रेन और फ्लाइट्स पर पड़ रहा असर Weather कोहरे का कहर, कड़ाके की ठंड के बीच होगा नए साल का आगाज; ट्रेन और फ्लाइट्स पर पड़ रहा असर Weather कोहरे का कहर, कड़ाके की ठंड के बीच होगा नए साल का आगाज; ट्रेन और फ्लाइट्स पर पड़ रहा असर Weather कोहरे का कहर, कड़ाके की ठंड के बीच होगा नए साल का आगाज; ट्रेन और फ्लाइट्स पर पड़ रहा असर Weather कोहरे का कहर, कड़ाके की ठंड के बीच होगा नए साल का आगाज; ट्रेन और फ्लाइट्स पर पड़ रहा असर Weather कोहरे का कहर, कड़ाके की ठंड के बीच होगा नए साल का आगाज; ट्रेन और फ्लाइट्स पर पड़ रहा असर Weather कोहरे का कहर, कड़ाके की ठंड के बीच होगा नए साल का आगाज; ट्रेन और फ्लाइट्स पर पड़ रहा असर Weather कोहरे का कहर, कड़ाके की ठंड के बीच होगा नए साल का आगाज; ट्रेन और फ्लाइट्स पर पड़ रहा असर

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!