Khabarwala 24 News New Delhi: Weather देश के अधिकांश राज्यों में आंधी-तूफान और बारिश होने से चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी राहत मिली, लेकिन अब फिर से देश के कुछ हिस्सों में लू का दौर शुरू होने की आशंका है। आईएमडी के अनुसार, 14 मई तक पूर्व और मध्य भारत में तूफान, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की उम्मीद है।
हीटवेव का दौर शुरू हो सकता है (Weather)
आईएमडी का अनुमान है कि दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में 16 मई तक ऐसा ही मौसम रहेगा। उसके बाद 16 मई से उत्तर पश्चिम भारत में हीटवेव का दौर शुरू हो सकता है। मौसम विभाग की मानें तो 13 मई को छत्तीसगढ़, विदर्भ और मध्य प्रदेश में आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि की संभावना है।
16 मई से दिल्ली में लू का अलर्ट (Weather)
दिल्ली में 13 मई को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। उसके बाद आसमान साफ होने की उम्मीद है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार , दिल्लीवालों को अब 40 और 40 के पार तापमान झेलना होगा। इसके साथ ही 16 मई से दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर पश्चिम भारत में लू चलेगी। IMD के अनुसार, इस पूरे सप्ताह दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।
कैसा रहेगा यूपी के मौसम का हाल (Weather)
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। आईएमडी के अनुमान के मुताबिक 13 मई यानी सोमवार को मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी समेत 16 जिलों में बादल गरजने, बिजली गिरने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चलने की उम्मीद है।
वहीं अब आने वाले दिनों में फिर से भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. प्रदेश में आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही लू चलने के आसार भी जताए गए है। उधर, राजधानी लखनऊ में हल्के बादल छाए हुए हैं।
बिजली गिरने की संभावना (Weather)
लखनऊ मौसम केंद्र के अनुसार 13 मई को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार है। इसके साथ ही पूर्वी हिस्से में कुछ जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। उन्होंने बताया कि आज लखनऊ, देवरिया, श्रावस्ती, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, गोंडा और सिद्धार्थ नगर जिले में बादल गरजने, बिजली गिरने और आंधी चलने की उम्मीद है।
गर्मी 15 मई के बाद बढ़ेगी (Weather)
इसके साथ ही गोंडा, बलरामपुर, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने, बिजली गिरने के साथ ही आंधी चलने की भी संभावना है। वहीं, 14 मई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है. ऐसे ही 15 मई को भी प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान दिन में तेज धूप भी निकल सकती है। इसके अलावा 16 और 17 मई को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने के आसार है।
कैसा रहेगा देश के मौसम का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण ओडिशा, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, केरल, तेलंगाना, बिहार और उत्तर प्रदेश के तलहटी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे) चलने की उम्मीद है। वहीं पश्चिमी हिमालय के सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट बर्फबारी हो सकती है।
इसके अलावा बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है। पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में छिटपुट धूल भरी आंधी के साथ छिटपुट बारिश और गरज के साथ बौछारें संभव हैं।