Khabarwala 24 News New Delhi: Weather दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम में नर्मी बनी हुई है। हालांकि दिन के समय गर्मी सताती है लेकिन सूरज की तपिश में कमी देखी जा रही है।
इसकी वजह वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर है. देशभर के कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखा जा रहा है। वहीं कई राज्यों प्री मॉनसून की गतिविधियां भी शुरू हो गई हैं। चलिए जानते हैं, मौसम का पूरा हाल।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम (Weather)
देश की राजधानी दिल्ली में आज यानी 10 मई को 40 डिग्री का सितम देखा जा सकता है यानी दिन के समय आज गर्मी का सितम देखने को मिलेगा लेकिन तेज हवाएं मौसम में नर्मी भी बनाए हुई हैं। सुबह और शाम को दिल्ली-एनसीआर में ठंडी हवाएं चल रही हैं। आज सुबह भी तेज और ठंडी हवाओं से दिल्ली का सुहावना बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, दिन में तेज सतही हवाएं चलेंगी और रात में बूंदाबांदी की संभावना है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather)
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और तेज हवाओं का दौर चल रहा है। इससे तापमान में भी गिरावट आई है। वहीं आने वाले दिनों में प्रदेश में बारिश और आंधी चल सकती है। लखनऊ मौसम केंद्र के अनुसार 10 मई यानी शुक्रवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के दोनों ही भागों में कुछ जगहों पर बारिश व गरज चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। दोनों हिस्सों की कुछ जगहों पर बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा (आंधी) चलने के आसार हैं।
कई जनपदों में बादलों की आवाजाही (Weather)
मौसम विभाग ने यूपी के कई इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। राजधानी लखनऊ में दिन के समय अच्छी गर्मी का एहसास हो रहा है जबकि शाम को तापमान में गिरावट आई है। उन्होंने बताया कि कई जिलों में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी जिस वजह से प्रदेशवासियों को अगले 5 दिनों तक गर्मी से राहत मिलने के आसार पूरी तरह से नजर आ रहे हैं।
आंधी चलने के आसार (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार 12 मई को पश्चिमी यूपी की कुछ जगहों पर साथ ही पूर्वी यूपी की कुछ जगहों पर बारिश पड़ने के आसार है। इस दौरान पश्चिमी यूपी में भी तेज हवा चल सकती है। हवा की तीव्र 30 से 40 किमी/घंटा हो सकती है साथ ही पूर्वी यूपी में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की तीव्रता, तेज हवा चलने या आंधी चलने के आसार है। इसके अलावा 13 मई को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी दोनों ही हिस्सों में कुछ जगहों पर बारिश व बौछारें पड़ने के आसार हैं।
बिजली गिरने की संभावना (Weather)
इस दौरान दोनों हिस्सों की कुछ जगहों पर बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने व 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तेज झोंकेदार हवा या यूं कहें कि आंधी चल सकती है। दूसरी, ओर 14 और 15 मई को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में मौसम के शुष्क बने रहने की उम्मीद है।
तेज हवाओं से होगा आम की फसलों को नुकसान
उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के चलने से आम की फसल को नुकसान पहुंचा है। आम के बागों पर बारिश, ओलावृष्टि का बुरा असर देखने को मिल रहा है। आम के पेड़ों पर बौर चमकने लगती थी। लेकिन बदलते और खराब हुए मौसम ने आम के पेड़ों से बौर गिर गए हैं। बेमौसम बारिश के कारण जो नमी पैदा हुई है। इससे आम में रोग भी पैदा हुआ है। उधर, मौसम में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है।
बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट
बूंदाबांदी और तेज हवाओं का ये सिलसिला अभी कुछ दिनों तक चलता रहेगा। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में 13 मई तक बारिश, तेज हवाएं तो कभी आंधी-तूफान की भी संभावना बनी हुई है। इन दिनों न्यूनतम तापमान 25 से 27 और अधिकतम तापमान 37 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है यानी कुल मिलाकर अभी दिल्लीवालों को भयंकर गर्मी से राहत रहेगी।
इन राज्यों में बारिश
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, आज गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, कर्नाटक के कुछ हिस्सों और केरल में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे) चलने की उम्मीद है। उत्तराखंड, पूर्वोत्तर भारत, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है।
हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की उम्मीद है। वहीं, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और दक्षिण कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में भी छिटपुट बारिश और तेज हवाएं संभव है।
भारी प्री-मॉनसून की इन राज्यों में गतिविधि
देश के पूर्वी हिस्से, जो कभी अप्रैल में भीषण गर्मी से जूझते थे, पिछले चार दिनों से इन हिस्सों में लगातार प्री-मानसून गतिविधि हो रही है। कोलकाता सहित गंगीय पश्चिम बंगाल में भारी बारिश हुई है। वहीं, ओडिशा, झारखंड और बिहार के कुछ हिस्सों में भी मध्यम बारिश हुई। इन भागों से गर्मी का प्रकोप खत्म हो गया है। अगले पांच दिनों में एक बार फिर प्री-मानसून गतिविधियों में उछाल की संभावना है और कुछ हिस्सों में तूफानी स्थिति की आशंका है।