Khabarwala 24 News New Delhi : Weather मई माह का पहला सप्ताह समाप्त हो चुका है। देश की राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में मौसम का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। पिछले दो दिन से दिल्ली-एनसीआर में सुबह के वक्त ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे मौसम सुहावना बना हुआ है। हालांकि दिन चढ़ते-चढ़ते गर्मी मई महीने का एहसास करवाने लगती है। लेकिन तेज हवाओं से तापमान में गिरावट देखी गई है।
कैसा है दिल्ली का मौसम (Weather)
आज, 9 मई को भी दिल्ली में सुबह के वक्त से मौसम सुहावना बना हुआ है। तेज और ठंडी हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग का भी यहीं पूर्वानुमान है। दिल्ली में आज दिनभर तेज सतही हवाएं चलेंगी। इनसे न्यूनतम तापमान में एक प्वाइंट की गिरावट के साथ आज 26 डिग्री सेल्सियस रहा लेकिन अधिकतम तापमान कल के मुकाबले ज्यादा रहेगा।
यानी कल की ही तरह आज भी दोहपर में सख्त गर्मी का सामना करना होगा। दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहेगी जबकि ये पिछले दिनों के 42 डिग्री के टॉर्च से काफी कम है।
हल्की बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट (Weather)
आने वाले दिनों की बात करें तो वीकेंड तक दिल्ली में हल्की बारिश और तेज हवाएं या आंधी-तूफान का अलर्ट है। 10 मई को अधिकतम तापमान फिर 40 डिग्री तक पहुंच सकता है। आपको बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिल्ली के मौसम में थोड़ी नर्मी देखी जा रही है। 14 मई तक दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक ही रहने का अनुमान है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather)
यूपी में मौसम का मिजाज बार बार बदल रहा है। अप्रैल के दूसरे सप्ताह से ही जो भीषण गर्मी शुरू हुई वो थमने का नाम नहीं ले रही है। बल्कि अब तीखी धूप के साथ लोगों को लू के थपेड़े भी झेलने पड़ रहे हैं। हालांकि, बीते दो दिनों का मौसम राहत भरा रहा। बुधवार को लगभग पूरे प्रदेश में लू से बड़ी राहत मिली है। वैसे प्रदेश के कुछ जगहों पर अब भी भीषण गर्मी से लोग दो चार हो रहे हैं।
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में आगरा का तापमान सबसे अधिक दर्ज हुआ है। यहां पर 44.4 डिग्री सेल्सियस पार गया। दूसरी ओर आगे के दो दिनों में भी मौसम अन्य जगहों पर कूल ही रहने के आसार है। तराई इलाके, उत्तराखंड व नेपाल के पास के जिलों में पिछले 24 घंटों में हुई बारिश से राहत मिली है। प्रदेश के पूर्वोत्तर हिस्सों में मंगलवार व बुधवार को तेज हवाओं के साथ ही मध्यम से अच्छी बारिश हुई।
बादल गरजने और आंधी चलने के आसार (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को देवरिया, गोरखपुर संतकबीरनगर, लखीमपुर खीरी बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, हरदोई और गोंडा में बादल गरजने, बिजली गिरने, आंधी चलने के असार है।