Khabarwala 24 News New Delhi: Weather देश के पहाड़ी हिस्सों से लेकर मैदानी इलाकों तक जमकर बारिश हो रही है। कहीं बाढ़ का सैलाब है तो कहीं भूस्खलन से तबाही मची है। अगस्त के महीने में देश के कई राज्य बाढ़ की चपेट में हैं, जिसकी वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। मौसम विभाग (IMD) ने 7 अगस्त को हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, यूपी, उत्तराखंड, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, असम, मेघालय और ओडिशा में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
कैसा रहेगा दिल्ली के मौसम का हाल (Weather)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो कभी भारी तो कभी मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग (IMD) ने 8 अगस्त तक दिल्ली में तेज बारिश की भविष्यवाणी की है।IMD के अनुसार, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। जबकि न्यूनतम तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की उम्मीद है।
यूपी का कैसा रहेगा मौसम (Weather)
उत्तर प्रदेश में बारिश होने का सिलसिला जारी है। हालांकि, इन दिनों कभी बारिश तो कभी धूप का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बारिश के बाद चिपचिपी गर्मी से आम जनता बेहद परेशान है। 7 अगस्त को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। इस दौरान पश्चिमी यूपी में कहीं कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है। जबकि पूर्वी यूपी में कहीं कहीं पर भारी बारिश होने के आसार है। राजधानी लखनऊ से लेकर नोएडा तक मौसम विभाग ने हल्की बारिश का अनुमान जताया है।
बारिश की यहां उम्मीद (Weather)
राजधानी लखनऊ में दिन में कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश हो सकती है। अधिकतम तामपान 32 डिग्री तक पहुंचने के कारण लोगों को उमस जैसी स्थिति झेलनी पड़ेगी। वहीं, मौसम विभाग ने बुधवार को झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है। इसके साथ ही बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर और जौनपुर जिले में भारी बारिश होने के आसार है। साथ ही गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, मथुरा, हाथरस, आगरा और फिरोजाबाद में भारी बारिश हो सकती है। मैनपुरी, इटावा, औरैया, हमीरपुर, महोबा और आसपास के क्षेत्र में भी भारी बारिश होने के आसार हैं।
बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें (Weather)
8 अगस्त को पश्चिमी व पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। इस अवधि में दोनों हिस्सों में कहीं कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना है। 9 अगस्त को भी पश्चिमी व पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार है। इसी तरह 10 अगस्त को प्रदेश के दोनों हिस्सों में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। ऐसे ही 11 और 12 अगस्त को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद है। इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं कहीं पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी हुआ है।
देश भर में कैसा रहेगा मौसम का हाल (Weather)
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं, पूर्वोत्तर भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पूर्वी गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है। इसके अलावा सौराष्ट्र, कच्छ और पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है।
कैसी रहेंगी देश की मौसमी गतिविधियां (Weather)
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, पाकिस्तान और उत्तर-पश्चिम राजस्थान के ऊपर बना डिप्रेशन पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ गया है। पाकिस्तान के मध्य भागों पर अच्छे से बने निम्न दबाव क्षेत्र में कमजोर हो गया है। वहीं, समुद्र तल पर पूर्व-पश्चिम ट्रफ अब मध्य पाकिस्तान के ऊपर बने निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र से होकर आगरा, वाराणसी, गया, जमशेदपुर, कोंटाई और फिर दक्षिण-पूर्व दिशा में पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी की तरफ जा रही है।
इसके अलावा ऊपर बताया गए निम्न दबाव क्षेत्र से पूर्व-पश्चिम ट्रफ औसत समुद्र तल से 0.9 और 5.8 किमी के बीच उत्तर ओडिशा तक चल रही है और ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुक रही है। उत्तर-पूर्व असम पर एक चक्रवाती परिसंचरण है। मध्य समुद्र तल पर अपतटीय ट्रफ दक्षिण गुजरात से उत्तरी केरल तट तक चलती है।