Khabarwala 24 News New Delhi : Volkswagen Car Offers May 2024 के दौरान भी देशभर में कार निर्माताओं की ओर से बड़ी संख्या में कारों पर डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं। ऐसे में जर्मनी की कार निर्माता Volkswagen की ओर से भी भारतीय बाजार में अपनी कारों और एसयूवी पर Discount ऑफर किए जा रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से किस कार और एसयूवी पर कितना डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से इस महीने में अधिकतम 3.40 लाख रुपये के डिस्काउंट दिए जा रहे हैं।
Volkswagen Virtus Offers (Volkswagen Car Offers)
इस कार को खरीदते वक्त 80 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस गाड़ी के साथ 30 हजार तक का कैश, 30 हजार तक का एक्सचेंज और 20 हजार तक का लॉयल्टी डिस्काउंट मिल रहा है। इस एसयूवी को खरीदते वक्त आप 3 लाख 40 हजार तक की बचत कर सकते हैं। इस कार के साथ 75 हजार तक का कैश, 75 हजार तक का एक्सचेंज, 1 लाख तक का कॉर्पोरेट और 90 हजार तक का SVP बेनिफिट मिल रहा है।
Volkswagen Tiguan Price (Volkswagen Car Offers)
फॉक्सवैगन की ओर से Tiguan SUV पर May 2024 में सबसे ज्यादा ऑफर दिए जा रहे हैं। फॉक्सवैगन की इस लग्जरी एसयूवी की कीमत 35 लाख 16 हजार 900 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। कंपनी इस फ्लैगशिप SUV पर कैश बेनिफिट के तौर पर 75 हजार, एक्सचेंज बोनस के तौर पर 75 हजार के साथ ही एक लाख तक का कॉर्पोरेट बेनिफिट, 90 हजार का चार साल का सर्विस पैकेज दे रही है। एसयूवी की भारत में एक्स शोरूम कीमत 35.17 लाख से शुरू होती है।
Volkswagen Tiguan Rating (Volkswagen Car Offers)
ग्लोबल NCAP ने जब दोनों ही गाड़ियों की मजबूती को टेस्ट किया तो पता चला एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी में दोनों ही गाड़ियां लोहालाट निकली। यही कारण है कि दोनों ही कारें 5 स्टार रेटिंग के साथ आती हैं। Volkswagen की Virtus कंपनी की ओर से भारतीय बाजार में ऑफर की जाने वाली इकलौती सेडान कार है।
इस सेडान पर कंपनी मई 2024 में अधिकतम 80 हजार रुपये के डिस्काउंट ऑफर कर रही है। जिसमें 30 हजार रुपये कैश बेनिफिट, 30 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस और 20 हजार रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट शामिल है। वर्टुस की एक्स शोरूम कीमत 11.56 लाख रुपये से शुरू होकर 19.15 लाख रुपये तक है।