Khabarwala 24 News New Delhi: Viral Video साइकिल अजीब से या साहस भरे कारनामे दिखाते हुए वीडियो शेयर करने वालों की कमी नहीं हैं। आपको सोशल मीडिया पर ऐसे बहुत से अकाउंट दिख जाएंगे जिसमें कोई किसी तरह का करतब करता दिखाई दे रहा होगा। पर कई बार इस तरह के वीडियो बनाते समय लोग करना कुछ चाहते हैं और हो कुछ और ही जाता है। ऐसे में कुछ वीडियो फनी हो जाते हैं, तो कुछ हादसे भी होता है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक लड़के ने शानदार गुलाटी खाईं, लेकिन आखिर में मामला गड़बड़ हो गया।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो (Viral Video)
Viral Video इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में, एक लड़का सड़क पर दौड़ता हुआ आगे आया और फिर बंदरों की तरह, गजब का लचीलापन दिखाते हुए, उलटते पलटते समरसॉस्ट करने लगा. इसने शानदार कला का प्रदर्शन करते हुए सात गुलाटी खा लीं, पास से निकल रहे एक बूढ़े चाचा के बगल से भी निकल गया, लेकिन आगे एक लड़की साइकिल पर आ रही थी उसे शायद लगा कि लड़का अब रुक जाएगा।
फिर क्या हुआ… (Viral Video)
Viral Video लेकिन लड़का रुका नहीं और उसने आठवीं गुलाटी भी लगा डाली जिससे उसकी टांग सीधे लड़की के मुंह पर जा लगी और लड़का साइकल पर ही गिर गया। लकड़े और उसकी साइकिल तो नहीं गिरे लेकिन लड़की मुंह जरूर पकड़ कर खड़ी रही। पास से एक आदमी भी लड़के को संभालने दौड़ा। इसके बाद वीडियो यहीं बंद हो जाता है। लेकिन कई लोगों को यह सब काफी मजेदार लगा, कुछ ने लड़की की स्थिति पर चिंता भी जताई। वहीं कई लोगों ने यह जानना चाहा कि इसके बाद क्या हुआ?
Viral Video इंस्टाग्राम के deepakfliper_05 अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो को 3.1 मिलियन यानी 31 लाख लोगों ने देखा है। एक यूजर ने इस हादसे को एक बढ़िया किक तरह बताया तो एक ने पूछा, टूटा तो नहीं?एक ने कहा, रुक जा भाई और कितनी पलटी मारेगा, क्या नागमणि लेकर ही मानेगा।