Thursday, March 20, 2025

VinFast Cheapest Electric Car जल्द आने वाली है सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, Tata Nano के जैसी होगी कीमत

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : VinFast Cheapest Electric Car वियतनाम की टाटा कही जाने वाली कंपनी विनफास्ट जल्द ही भारत में अपनी Electric Car लॉन्च करने जा रही है। विनफास्ट की इस इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन स्वदेश में ही होगा। इसके लिए कंपनी ने तमिलनाडु में अपना प्लांट लगाया है। बीते साल तमिलनाडु में बाढ़ आने के बावजूद विनफास्ट ने अपने प्लांट को चालू करने का काम तेजी से किया है। विनफास्ट भारत में सबसे पहले अपनी VF7 एसयूवी लॉन्च करेगी, जिसे कंपनी इसी साल फेस्टिव सीजन में पेश कर सकती है। पहले विनफास्ट ने ऑटो एक्सपो 2025 में अपनी गाड़ियों को शोकेस किया था जहां विनफास्ट की इलेक्ट्रिक कारों को काफी सराहना मिली थी।

करेगी सभी गाड़ी लॉन्च (VinFast Cheapest Electric Car)

विनफास्ट भारत में अपनी गाड़ी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में पेश करेगी। साथ ही कंपनी की प्लानिंग है कि वो अपने प्लांट में ही बैटरी का निर्माण करें, जिससे इलेक्ट्रिक कारों की कीमत कम की जा सके। विनफास्ट भारत में जिन EV को लॉन्च करेगी उसमें VF7 SUV, VF6, VF3, VF8 और VF9 जैसी इलेक्ट्रिक कार होगी।

सबसे सस्ती EV VF3 (VinFast Cheapest Electric Car)

विनफास्ट भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार VF3 भी लॉन्च कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार VF3 की कीमत टाटा नैनो की तरह इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में सबसे कम हो सकती है। वहीं VF3 की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार में 2 डोर होंगे और ये 2 सीटर होगी।

VF3 रेंज और फीचर्स (VinFast Cheapest Electric Car)

विनफास्ट की सबसे स्मॉल इलेक्ट्रिक कार की बात करें तो ये 2 सीटर होगी। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये कार 215 किमी तक रेंज देगी। VF3 इलेक्ट्रिक कार को 0 से 100 की स्पीड पकड़ने में केवल 5.5 सेकेंड का समय लगेगा। इस इलेक्ट्रिक कार में ABS और EBD फीचर के साथ रियर साइड पार्किंग सेंसर भी मिलेंगे। अगर इसके कंपटीशन की बात करें तो VF3 का मुकाबला MG Coment EV से होगा।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles