Khabarwala 24 News New Delhi: Village Viral Video: भारत में एक से बढ़कर एक लोग रहते हैं, जिसको किसी सामान की कमी होती है वो अपना दिमाग लगाकर उसकी पूर्ति करने के लिए कुछ न कुछ जुगाड़ कर लेते हैं। इसके कई वीडियो पहले भी वायरल हो चुके हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ने बताया कि कैसे फ्रिज न होने पर भी पानी को ठंडा कर सकते हैं, बिना मटके का। वीडियो देख लोग गजब का आइडिया बता रहे हैं।
देसी फ्रिज का महिला ने बताया तरीका (Village Viral Video)
महिला ने बताया कि शहरों में सभी लोग फ्रिज रखते हैं, लेकिन गांव के लोगों के पास इतना पैसा नहीं होता कि वो फ्रिज खरीद सकें। गांव के लोग देसी जुगाड़ लगाकर अपनी जरुरतों को पूरा करते हैं। महिला बिना फ्रिज के पानी ठंडा करने का तरीका दिखाती है, जो सभी को पसंद आ रहा है। महिला दो लीटर की बोतल में पानी भरकर उसको कपड़े से बांधकर पेड़ में लटका देती है, और बताती है 10 या 15 मिनट में पानी ठंडा हो जाएगा। महिला ने इसके पीछे की वजह भी बताई कि गीला कपड़ा होने के कारण हवा लगने पर पानी ठंडा हो जाता है जो गर्मी में पीना अच्छा लगता है।
लाखों लोगों ने देखा वीडियो (Village Viral Video)
वीडियो को divyasinha266 नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को 14 लाख से अधिक लोगों ने देखा, वहीं 1लाख लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखकर खूब कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि महिला कितना अच्छे से सभी पहलू को समझा रही है, आजकल के युवा भी इतने ऐसे समझाने में असफल रहते हैं। एक यूजर ने लिखा कि हम भी ऐसा ही जुगाड़ लगाते हैं, और ठंडा पानी पीते हैं।
यूजर्स ने किया कमेंट्स (Village Viral Video)
एक यूजर ने कमेंट किया कि ऐसा ठंडा पानी दिल ही नहीं दिमाग को भी ठंडा कर देता है, लेकिन बोतल के जगह मिट्टी का मटका होना चाहिए। दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि गांव के लोग हर परेशानी को खुशी से जीते हैं, तभी तो गांव-गांव होता है और शहर-शहर होता है। एक अन्य ने लिखा कि हम बचपन में पानी के बोतल को पेड़ में लटका देते थे और ठंडा पानी पीते थे। एक अन्य ने लिखा कि हां गांव में ऐसे ही लोग पानी को रखते है, अब वो दिन याद आ गया। एक ने लिखा कि मैं शहर में रहता हूं, लेकिन मेरे घर में अभी भी पानी को ऐसे लटका दिया जाता है।