Saturday, February 15, 2025

पंचायत निधि में कटौती समेत अनेक मांगों को लेकर ग्राम प्रधानों ने जिला मुख्यालय पर दिया धरना

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

खबरवाला न्यूज 24,हापुड़ :

ग्राम पंचायतों को मिलने वाली विकास राशि में 70 प्रतिशत की कटौती समेत अन्य मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर सैकड़ों ग्राम प्रधानों ने धरना देकर जोरदार प्रदर्शन किया। जिला प्रशासन के अधिकारियों से समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कराने की मांग की गई।

सोमवार को जिले के विभिन्न ग्रामों के ग्राम प्रधान एकत्र होकर नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय पर पहुंचे। विभिन्न मांगों को लेकर धरना पर बैठ गए। वक्ताओं ने कहा कि ग्राम पंचायतों को मिलने वाली विकास राशि में 70 प्रतिशत की कटौती होने से ग्रामीण क्षेत्रों का विकास कार्य रूक गया है। कटौती की गई राशि को वापस ग्राम पंचायतों को दिलाया जाए।

सार्वजनिक शौचालय के केयरटेकर व पंचायत सहायक के मानदेय को पंचायत विकास निधि से ना काटकर अलग से भुगतान कराया जाए। यदि किसी ग्राम में सड़क व नाली सही न हो तो उनपर प्राथमिकता हो न की ओपर जिन, अमृत सरोवर जैसी योजनाओं को प्राथमकिता दी जाए। ग्राम तालाबों के ठेके छोड़ने का अधिकार ग्राम पंचायतों को दिलाया जाए। गोवंश व गोशाला सुरक्षा के लिए अलग से धनराशि ग्राम पंचायतों को दिलाई जाए। बिना उच्च स्तरीय जांच के ग्राम प्रधानों के अधिकारों पर रोक न लगाई जाए। यदि किसी कार्य के भुगतान में कोई कमी पाई जाती है तो संबोधित अवर अभियंता से जवाब तलब किया जाए। प्रत्येक ग्राम प्रधान टेक्निकल जानकार नहीं होता है।

उन्होंने अनुरोध किया कि ग्राम प्रधानों की मांग को ग्राम पंचायत के हित में पूरा किया जाए। इस अवसर पर दिनेश कुमार, मनोज प्रधान, हरविंदर सिंह बंटी रामपाल सिंह, जयभगवान शर्मा, नेहा गुर्जर, सुशीला, जगत, शौकीन, बाबू खां, सरोज देवी, पिंकी, पुष्पा, इकबाल, दानिश अली, नीतू पाल समेत अनेक ग्राम प्रधान मौजूद थे।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles