Tuesday, January 14, 2025

Vanvaas Trailer गदर 2 के डायरेक्टर की अगली फिल्म का ट्रेलर आया, अपने ही अपनों को देते हैं वनवास

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Kabarwala 24 News New Delhi: Vanvaas Trailer सनी देओल के साथ गदर 2 बनाने वाले डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कुछ समय पहले वनवास के नाम से एक फिल्म अनाउंस की थी। अब उस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में अनिल शर्मा के बेटे और गदर 2 में चरणजीत का रोल करने वाले एक्टर उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में हैं। ट्रेलर की शुरुआत उनके एक वॉयसओवर से होती है।

वीरू भैया कर रहे वॉलंटियर का रोल (Vanvaas Trailer)

जिसमें उत्कर्ष शर्मा कहते हैं,माता-पिता का कर्म होता है बच्चों को पालना। और बच्चों का धर्मा होता है मां-बाप को संभालना।आगे बनारस की गलियों में आपको उत्कर्ष का चंचल अंदाज देखने को मिलेगा। वो इस फिल्म में वीरू भैया वॉलंटियर का रोल कर रहे हैं। शुरू में उनका कैरेक्टर काफी मजेदार मालूम होता है। वो ऐसा कहते हैं कि उनके पास हर समस्या का समाधान है. हालांकि, लोगों की समस्या का समाधान करते-करते वो उनकी जेब खाली कर देते हैं? हालांकि, ये फिल्म की कहानी नहीं है बल्कि इस तरह की चीजें को तो लोगों को हंसाने के लिए शामिल किया गया है।

क्या है वनवास की कहानी? (Vanvaas Trailer)

इस फिल्म की कहानी वैसे लोगों पर आधारित है, जो पालकर अपने बच्चों को बड़ा तो करते हैं, लेकिन जब बच्चे बड़े हो जाते हैं तो मां-बाप को ठोकर खाने के लिए छोड़ देते हैं. नाना पाटेकर एक ऐसे ही शख्स का रोल कर रहे हैं, जिन्हें उनके बच्चों ने रास्ते पर छोड़ दिया है और फिर उनकी जिंदगी में वीरू भैया यानी उत्कर्ष की एंट्री होती है, जिसके बाद ये कहानी इमोशनल हो जाती है। शुरू में ये ट्रेलर आपको हंसाती है, लेकिन आखिर-आखिर तक भावुक कर देती है।

कब रिलीज हो रही है वनवास? (Vanvaas Trailer)

चूंकि इस फिल्म में ऐसी कहानी दिखाई जाने वाली है कि बच्चे अपने मां-बाप को रास्ते पर छोड़ देते हैं, इसलिए इसका नाम वनवास रखा गया है। ट्रेलर के आखिर में नाना पाटेकर की एक लाइन है, अपने ही अपनों को देते हैं वनवास, जिसमें उन्होंने वैसे इंसान का दर्द दिखाने की कोशिश की, जिन्हें उनके बच्चे खुद से अलग कर देते हैं। बहरहाल, अब देखना होगा कि ये फिल्म थिएटर्स में कैसा कमाल दिखाती है।20 नवंबर को ये पिक्चर्स वर्ल्डवाइड रिलीज होने वाली है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles