Khabarwala 24 News Meerut: Vande Bharat Express मेरठ से लखनऊ के लिए वंदेभारत ट्रेन एक सितंबर से चलने लगेगी। 31अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। ट्रेन रविवार को लखनऊ से रवाना होगी। जबकि सोमवार को मेरठ से चलेगी। ट्रेन हफ्ते में केवल छह दिन चलेगी। मंगलवार को इस ट्रेन का संचालन नहीं होगा।
Vande Bharat Express मेरठ से लखनऊ के बीच 459किमी की दूरी ट्रेन 7.10 घंटे में तय करेगी। ट्रेन का मुरादाबाद और बरेली में ठहराव होगा। मेरठ से ट्रेन सुबह 6.35 बजे चलेगी। मुरादाबाद में 8.35 और बरेली में 9.46 पर पहुंचेगी। इसके बाद सीधे लखनऊ दोपहर में 01.45बजे पहुंचेगी। ट्रेन वापसी में दोपहर 2.45 बजे लखनऊ से चलकर रात दस बजे मेरठ पहुंचेंगी। ये मंडल की तीसरी वंदे भारत ट्रेन है। इससे पहले पिछले साल मई में देहरादून से आनंद विहार के लिए और इस साल मार्च में देहरादून से लखनऊ के लिए ये ट्रेन चल रही है।
सप्ताह में छह दिन दौड़ेंगी वंदे भारत, टाइम टेबल तय (Vande Bharat Express)
Vande Bharat Express सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता का कहना है कि वंदे भारत का वंदे भारत ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी। ट्रेन का मंगलवार को संचालित नहीं होगी। ट्रेन संचालन एक सितंबर से लखनऊ से शुरू हो जाएगा। लखनऊ से दोपहर में 2.45 बजे चलेगी। जबकि मेरठ से दो सितंबर यानी सोमवार को सुबह 6.35 बजे चलेगी। वंदे भारत ट्रेन के किराए का निर्धारण भी जल्द जारी हो जाएगा।
उद्घाटन पर सांसद-मेयर सहित जुटेंगे वीआईपी (Vande Bharat Express)
Vande Bharat Express वंदे भारत ट्रेन का 31 अगस्त को उदघाटन होगा। पीएम नरेन्द्र मोदी वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। उदघाटन के साथ ही मेरठ से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। आठ कोच की रैक वाली वंदे भारत के स्वागत के लिए मुरादाबाद और बरेली में विशेष आयोजन की तैयारी है।
Vande Bharat Express सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि मुरादाबाद स्टेशन पर ट्रेन के स्वागत की तैयारी की जा रही है। इस आयोजन में वीआईपी लोगों को निमंत्रण भेजा जा रहा है। मुरादाबाद सांसद रुचि वीरा के अलावा मेयर विनोद अग्रवाल, शहर विधायक रितेश गुप्ता, एमएलसी समेत विभिन्न जनप्रतिनिधि और गणमान्य मौजूद रहेंगे। इस दिन के लिए पास जारी किये जा रहे हैं, जिसे लेकर यात्रा फ्री कर सकेंगे।