Tuesday, April 22, 2025

Vaccine Stroke and Heart Attack स्ट्रोक और हार्ट अटैक के लिए बनी वैक्सीन, चीन ने किया बड़ा दावा, बीमारी बनने से पहले ही कर देगा जड़ से खत्म

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Vaccine Stroke and Heart Attack चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए चीन के वैज्ञानिकों ने स्ट्रोक और दिल के दौरे जैसी घातक बीमारियों की रोकथाम के लिए एक संभावित वैक्सीन विकसित करने का दावा किया है। यह वैक्सीन एथेरोस्क्लेरोसिस यानी धमनियों में फैटी प्लाक के निर्माण को रोकने में कारगर हो सकती है, जो रक्त के थक्के बनने, स्ट्रोक और हार्ट अटैक जैसी स्थितियों के लिए जिम्मेदार मानी जाती है।

शरीर की धमनियों में बनता है प्लाक (Vaccine Stroke and Heart Attack)

एथेरोस्क्लेरोसिस एक ऐसी स्थिति है जिसमें शरीर की धमनियों में वसा, कोलेस्ट्रॉल और अन्य पदार्थों के जमाव के कारण प्लाक बनता है। यह प्लाक धीरे-धीरे धमनियों को संकीर्ण कर देता है, जिससे रक्त का प्रवाह बाधित होता है। अब तक इलाज के लिए एंजियोप्लास्टी जैसी जटिल सर्जिकल प्रक्रियाएं अपनाई जाती थीं, जिसमें स्टेंट से अवरुद्ध धमनियों को फिर से खोला जाता है, लेकिन चीन की नई वैक्सीन इस गंभीर बीमारी को रोकने के लिए एक गैर-आक्रामक विकल्प के रूप में सामने आई है।

वैश्विक हृदय रोगों की भयावह स्थिति (Vaccine Stroke and Heart Attack)

हृदय रोग आज के समय में दुनिया भर में मृत्यु के सबसे बड़े कारणों में से एक बन चुका है। अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के अनुसार, हर 34 सेकंड में एक व्यक्ति हृदय रोग के कारण जान गंवा देता है। ऐसे में यदि दिल के दौरे और स्ट्रोक जैसी जानलेवा स्थितियों को रोकने के लिए कोई प्रभावी वैक्सीन विकसित हो जाती है, तो यह चिकित्सा क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम होगा और लाखों जानें बचाई जा सकेंगी।

कैसे काम करती है चीन की वैक्सीन? (Vaccine Stroke and Heart Attack)

चीन की नानजिंग यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित यह वैक्सीन नेचर कम्युनिकेशंस पत्रिका में प्रकाशित एक अध्ययन का हिस्सा है। इसमें बताया गया है कि यह वैक्सीन चूहों में एथेरोस्क्लेरोसिस के विकास को कम करने में सक्षम रही है। वैज्ञानिकों ने बताया कि इनमें ‘p210’ नामक एक एंटीजन को छोटे आयरन ऑक्साइड नैनोपार्टिकल्स पर चिपकाया जाता है।

परिणाम और भविष्य की योजना (Vaccine Stroke and Heart Attack)

अध्ययन के अनुसार, यह वैक्सीन चूहों को उच्च कोलेस्ट्रॉल वाले आहार पर रखने के बावजूद धमनियों में प्लाक के जमाव को काफी हद तक रोकने में सफल रही।वैज्ञानिकों ने इस तकनीक को “रोगनिरोधी उपचार के लिए एक संभावित उम्मीदवार” बताया है। हालाँकि यह वैक्सीन अभी सिर्फ चूहों पर सफल रही है, लेकिन इससे उम्मीद की जा रही है कि आगे चलकर यह इंसानों पर भी असरदार सिद्ध हो सकती है।

अभी आम लोगों के लिए उपलब्ध नहीं (Vaccine Stroke and Heart Attack)

इस वैक्सीन को फिलहाल आम लोगों तक पहुंचने में समय लगेगा क्योंकि इसके लिए बड़े पैमाने पर ह्यूमन ट्रायल और अन्य परीक्षणों की आवश्यकता है। इस दिशा में किया गया यह प्रयास आने वाले वर्षों में हृदय रोगों के इलाज और रोकथाम के तौर-तरीकों में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है। चीन द्वारा विकसित यह संभावित वैक्सीन न केवल चिकित्सा विज्ञान में एक नई दिशा खोलती है, बल्कि दुनिया भर में लाखों लोगों को दिल की बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करने की उम्मीद भी देती है।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में सबसे बड़ी खोज (Vaccine Stroke and Heart Attack)

स्ट्रोक और हार्ट अटैक जैसी स्थितियां जिनके इलाज में अब तक महंगे और जटिल सर्जिकल विकल्प ही थे, अब एक टीके से रोकी जा सकेंगी – यह अपने आप में चिकित्सा क्षेत्र की एक ऐतिहासिक उपलब्धि हो सकती है। अगर आने वाले वर्षों में यह वैक्सीन इंसानों पर भी उतनी ही प्रभावी सिद्ध होती है, जितनी यह प्री-क्लिनिकल ट्रायल्स में रही है, तो यह दुनिया भर में हृदय स्वास्थ्य के क्षेत्र में सबसे बड़ी खोजों में से एक मानी जाएगी।

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है। आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles