Khabarwala 24 News Hapur: यूपी के जनपद हापुड़ (Hapur) की कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के ग्राम दादरी में पुलिस ने ड्रोन से संबंधित अफवाहों को लेकर ग्रामीणों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक का उद्देश्य ग्रामीणों को ड्रोन के उपयोग और संदिग्ध गतिविधियों के बारे में जागरूक करना था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह और चौकी प्रभारी आशीष कुमार ने इस पहल में सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि यदि कोई संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें और कानून को अपने हाथ में न लें।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने किया जागरूक (Hapur)
बैठक के दौरान, थाना प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने ड्रोन से जुड़ी अफवाहों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुछ समय से क्षेत्र में ड्रोन को लेकर भ्रामक सूचनाएं फैल रही हैं, जिससे लोगों में भय और असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो रही है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि पुलिस स्थिति पर नजर रखे हुए है और क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति को देखकर घबराने के बजाय, पुलिस को तुरंत सूचना देनी चाहिए। इससे न केवल सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि अफवाहों पर भी लगाम लगेगी।
पुलिस को दें जानकारी (Hapur)
चौकी प्रभारी आशीष कुमार ने भी ग्रामीणों को ड्रोन के वैध और अवैध उपयोग के बारे में बताया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे किसी भी संदिग्ध ड्रोन गतिविधि की सूचना पुलिस को दें, ताकि उचित कार्रवाई की जा सके। पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सोशल मीडिया पर फैल रही गलत सूचनाओं से बचें। इस बैठक में अमरदीप सिंह पिंटू समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए, जिन्होंने पुलिस के इस प्रयास की सराहना की।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।