Khabarwala 24 News Hapur: Hapur दिल्ली में हालिया विस्फोटों के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस हाई अलर्ट पर है। इसी कड़ी में पिलखुवा पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो अलग अलग स्थानों से तीन संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 2.5 किलोग्राम गंधक और 38 किलोग्राम हाइड्रोफ्लोरिक एसिड बरामद हुआ है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि किसी भी आरोपी के पास इन खतरनाक रसायनों को रखने या खरीदने का वैध अनुमति पत्र नहीं था। पुलिस गहन पूछताछ कर रही है और सामग्री को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमें दर्ज किए है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
थाना प्रभारी निरीक्षक श्योपाल सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम शांति व्यवस्था बनाए रखने और चेकिंग के लिए परतापुर चौराहा पर तैनात थी। रात में आकेजी स्कूल की ओर से दो व्यक्ति कंधे पर थैला लटकाए तेजी से आते दिखे। पुलिस ने टॉर्च की रोशनी से रुकने का इशारा किया, लेकिन दोनों भागने लगे। घेराबंदी कर पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
यह हैं पकड़े गए आरोपी (Hapur)
पुलिस ने गांव कप्सा कला थाना पिसावा जनपद सीतापुर निवासी शोभित कुमार, विजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर ढाई किलो गंधक बरामद किया है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि गंधक हरियाणा के हिसार की एक कंपनी से खरीदा गया था। इसका इस्तेमाल खेतों से आवारा पशुओं को भगाने के लिए धमाका करने में किया जाता है। लेकिन लाइसेंस मांगने पर वे टालमटोल करने लगे।
हाइड्रोफ्लोरिक एसिड बरामद, एक गिरफ्तार (Hapur)
उपनिरीक्षक महन्थराज यादव की टीम हिंडालपुर बंबा पुलिया पर चेकिंग कर रही थी। पुलिया से 50 मीटर दूर एक युवक प्लास्टिक की केन लिए खड़ा था। पुलिस ने जांच की तो केन में हाइड्रोफ्लोरिक एसिड बरामद हुआ है। पकड़ा गया आरोपी गांव उमरी कलां जनपद मुरादाबाद निवासी शोएब है। पूछताछ में पता चला कि वह शीशा साफ करने के लिए इसे लाया था।
पुलिस का अलर्ट मोड, बॉर्डर पर सघन चेकिंग (Hapur)
थाना प्रभारी श्यौपाल सिंह ने बताया, “दिल्ली विस्फोट के बाद हम पूरी तरह अलर्ट हैं। छिजारसी टोल प्लाजा और सभी बॉर्डर पॉइंट्स पर गहन जांच हो रही है। कोई भी संदिग्ध सामग्री या व्यक्ति नजर आए तो तुरंत कार्रवाई की जा रही है।”
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















