Khabarwala 24 News Hapur: Hapur सी.बी.एस.सी. ने मंगलवार को इंटर का परीक्षाफल घोषित कर दिया, जिसे देखकर छात्र- छात्राओं के चेहरे खिल उठे, वही इसी बीच गढ़ रोड स्थित लोहा व्यापारी उमेश अग्रवाल पुत्र श्री मूलचंद अग्रवाल (कुचेसर वालो) के बेटे श्रेष्ठ अग्रवाल ने इंटर में 97℅ अंक लाकर जिले व स्कूल के साथ- साथ परिवार का भी मान बढ़ाया।
परिजनों ने दी बधाई
इसी बीच रिजल्ट की खबर सुनकर श्रेष्ठ के दादा मूलचंद अग्रवाल व दादी संतोष अग्रवाल, माता पूजा अग्रवाल व अन्य शुभचिंतको संजय, दिनेश, हर्ष, मयंक आदि लोगो ने दोनों बहन -भाई को मिठाई खिलाकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
