Khabarwala 24 News Hapur: Hapur चिलचिलाती गर्मी में राहगीरों को राहत देने के लिए एलायंस क्लब हापुड़ क्रिस्टल के पदाधिकारी और सदस्यों ने तहसील चौराहे के पास अटल पार्क पर गन्ने का जूस और दूध के रूहअफजा का वितरण किया। इस पहल से सैकड़ों लोगों ने ठंडे पेय का आनंद लिया और उमस भरी गर्मी से निजात पाई। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने क्लब की इस सामाजिक पहल की जमकर सराहना की।
क्या कहते हैं क्लब के अध्यक्ष
क्लब के अध्यक्ष रवि मोहन गर्ग ने बताया कि एलायंस क्लब समय-समय पर समाज हित में इस तरह की गतिविधियां आयोजित करता रहता है। उन्होंने कहा, “गर्मी का मौसम देखते हुए हमने तय किया कि ठंडे गन्ने का रस और दूध का रूहअफजा बांटकर लोगों को राहत प्रदान की जाए। हमारा उद्देश्य जनता की सेवा करना और उनकी मुश्किलों को कम करना है।” इस आयोजन में क्लब के सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और व्यवस्था को सुचारू बनाए रखा।
क्या कहते हैं क्लब के सचिव
क्लब के सचिव योगेंद्र अग्रवाल ने कहा, “एलायंस क्लब हापुड़ क्रिस्टल का मुख्य लक्ष्य समाज कल्याण और जरूरतमंद लोगों की सहायता करना है। इस तरह के आयोजन न केवल लोगों को राहत देते हैं, बल्कि सामाजिक एकता को भी बढ़ावा देते हैं।” उन्होंने बताया कि भविष्य में भी क्लब ऐसी गतिविधियों को जारी रखेगा।
यह रहे मौजूद
क्लब की तरफ से अध्यक्ष रवि मोहन गर्ग,,सचिव योगेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष कपिल अग्रवाल ,चेयरमैन पंकज कंसल , क्लब पीआरओ सर्वेश गोयल, सचिन पंसारी , दीपक बंसल, दीपक गर्ग, भगवंत गोयल,पुलकित जैन, दीपक टिम्बर वाले, सर्वेश गोयल, राहुल गुप्ता, अतुल ,सचीन अचार वाले,विकास,अरुण मित्तल ,राजेश वर्मा,मुकेश अग्रवाल,रविन्द्र सिंहल, विश्वास गोयल,संजय वर्मा आदि मौजूद रहे।
