Khabarwala 24 News Hapur: Hapur उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के सचिव एवं पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी रामकुमार त्यागी और उत्तर प्रदेश महिला कुश्ती टीम की मैनेजर स्नेह त्यागी को देहरादून में प्रतिष्ठित ‘यूपी रत्न सम्मान’ से सम्मानित किया गया। हापुड़ निवासी इस दंपति ने अपने नेतृत्व में प्रदेश की कुश्ती टीम को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक दिलाकर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
देहरादून में मिला सम्मान (Hapur)
पलायन आयोग उत्तराखंड के चेयरमैन डॉ. एसएस नेगी, प्रख्यात उद्यमी डॉ. एस फारुख, न्यायमूर्ति महबूब अली और जस्टिस राजेश टंडन ने दोनों को यह सम्मान प्रदान किया। देहरादून में आयोजित भव्य समारोह में खेल के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। देशभर से चुनी हुई हस्तियां इस सम्मेलन में शामिल हुईं।

इन्होंने दी बधाई (Hapur)
इस उपलब्धि पर खेल प्रेमियों ने दंपति को हार्दिक बधाई दी है। बधाई देने वालों में कर्नल विशाल त्यागी, दीपा त्यागी, सपना शर्मा, डॉ. सुदर्शन त्यागी, मदन सैनी, डॉ. एसपी कौशिक, अजय त्यागी, महावीर चौहान, रविंद्र गुर्जर, पंकज त्यागी, मोहित त्यागी, पिंटू शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल रहे।
कुश्ती के लिए तैयार किए बेहतर खिलाड़ी (Hapur)
रामकुमार त्यागी और स्नेह त्यागी ने कुश्ती के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। उनके मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है, जिसे देखते हुए उन्हें यह सम्मान दिया गया।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















