Khabarwala24 Hapur News: हापुड़ में आज लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में एक विशाल पदयात्रा निकाली गई। मीनाक्षी रोड से शुरू हुई यह यात्रा अपने आप में ऐतिहासिक रही, जिसमें एनसीसी कैडेट, स्कूली बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग, युवा और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। पूरे मार्ग में “भारत माता की जय” और “सरदार पटेल अमर रहें” के नारे गूंजते रहे।
राज्यसभा सांसद कांता कर्दम ने किया पदयात्रा का शुभारंभ (Hapur News)
पदयात्रा की शुरुआत राज्यसभा सांसद कांता कर्दम ने की। यात्रा पंक्तिबद्ध रूप से मीनाक्षी रोड से निकलकर पक्का बाग चौराहा, अतरपुरा चौराहा, तहसील और गुरुद्वारा होते हुए सब डिग्री कॉलेज पहुंची। जगह-जगह लोगों ने पदयात्रा का स्वागत भी किया।

सरदार पटेल की एकता और योगदान को याद किया गया (Hapur News)
सब डिग्री कॉलेज परिसर में सभा को संबोधित करते हुए सांसद कांता कर्दम ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल को “लौह पुरुष” के नाम से जाना जाता है। उन्होंने कहा कि देश की 562 रियासतों को एकजुट कर एक भारत बनाने का काम सरदार पटेल ने किया। आजादी के बाद भारत की मजबूती और एकता की नींव पटेल जी ने रखी।
कांता कर्दम ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल को भारत रत्न दिलाकर उनके सम्मान को और बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा परिवारवाद को प्राथमिकता दी, जबकि देश के असली नायकों को पीछे रखा, लेकिन पटेल ने भारत को जोड़ने में अतुलनीय योगदान दिया।

विधायक और भाजपा पदाधिकारियों की मौजूदगी (Hapur News)
कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक विजयपाल आडती ने की। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश तोमर, क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल सहित शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















