Khabarwala 24 News Hapur: UPSC यूपीएससी की परीक्षा में 572 वीं रैंक प्राप्त करने वाले ग्राम सबली निवासी मनुप्रिय त्यागी का तमिलनाडु के गवर्नर आर.एन.रवि ने चेन्नई राजभवन में सम्मानित कर प्रोत्साहित किया।
गांव के साथ जनपद का किया नाम रोशन (UPSC)
बतां दी कि यूपीएससी परीक्षा में ग्राम सबली निवासी ओमदत्त त्यागी के पुत्र मनुप्रिय त्यागी और विशेष लोक अभियोजक पोक्सो व वरिष्ठ अधिवक्ता हरेंद्र त्यागी के भतीजे मनुप्रिय त्यागी ने 572 वीं रैंक प्राप्त कर गांव के साथ साथ जनपद हापुड़ का नाम रोशन किया। तमिलनाडु के गवर्नर आर.एन.रवि ने चेन्नई राजभवन में सम्मानित कर प्रोत्साहित किया।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई लोग कर चुके हैं सम्मानित (UPSC)
यूपीएससी परीक्षा में 572 वीं रेंक प्राप्त करने वाले मनुप्रिय त्यागी को पिछले दिनों कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, बाबा विद्यानंद त्यागी, शिक्षा नेता उमेश त्यागी, विधायक सदर विजयपाल आढ़ती, राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी, अशोक त्यागी एडवोकेट, हापुड़ बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव चौधरी नरेंद्र सिंह मान, मुकुल त्यागी, दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री नरेंद्र त्यागी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेती नवरतन त्यागी, अजित त्यागी, पूर्व विधायक के.के.शर्मा समेत अनेक लोग और संस्थाएं सम्मानित कर चुके हैं।
UPSC तमिलनाडु के गवर्नर आर.एन.रवि ने मनुप्रिय त्यागी को किया सम्मानित