Khabarwala 24 News Hapur: UPPCL हापुड़ के पटना मुरादपुर बिजली घर में 11 केवी वीसीबी पैनल को बिजनेस प्लान योजना के तहत बदलना जाएगा। इस कारण इस बिजली घर से जुड़े करीब करीब एक दर्जन मोहल्लों की बिजली सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक बंद रहेगी।
किन इलाकों की बंद रहेगी बिजली(UPPCL)
निगम के अधिकारियों ने बताया कि बिजली घर पर कार्य होने के कारण मोहल्ला सोटावाली, आंबेडकर नगर, हरजसपुरा, चेतनपुरा, गिरधारी नगर, गिरधरपुरा, मीनाक्षी रोड, गढ़ रोड, कविनगर, लक्ष्मणपुरा, चैनापुरी, किला कोना, पटना मुरादपुर, जरौठी, मंसूरपुर, लोधीपुर आदि क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
क्या कहते हैं अधिकारी(UPPCL)
ऊर्जा निगम के उपखंड अधिकारी तृतीय देवेंद्र कुमार ने बताया कि पटना मुरादपुर बिजली घर में 11 केवी वीसीबी पैनल को बिजनेस प्लान योजना के तहत बदलना जाएगा। इस कारण इस बिजली घर से जुड़े करीब करीब एक दर्जन मोहल्लों की बिजली सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक बंद रहेगी।