Khabarwala 24 News Lucknow : UPPCL उत्तर प्रदेश में ऊर्जा निगम उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए बड़ा अभियान चलाने जा रहा है। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बताया है कि प्रदेश में विद्युत व्यवस्था के सुधार तथा लोगों की समस्याओं के निस्तारण के लिए दस दिवसीय विशेष अभियान 20 फरवरी से शुरू किया जा रहा है। बिजली सेवा व जनसंपर्क अभियान के तहत जनप्रतिनिधियों तथा उपभोक्ताओं से फीडबैक लिए जाएंगे। फीडबैक के आधार पर जहां जरूरत होगी वहां सुधारात्मक कार्य किए जाएंगे।
इन्हें किया जाएगा आमंत्रित (UPPCL)
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि ‘उपभोक्ता देवो भवः’ की परिकल्पना को साकार करने के लिए 20 से 29 फरवरी तक पूरे प्रदेश में यह अभियान चलेगा। अभियान के दौरान वितरण मंडल (अधीक्षण अभियन्ता) स्तर के इंजीनियर अपने कार्यक्षेत्र में आने वाले सभी सांसद, विधायक, महापौर, अध्यक्ष नगर पालिका, नगर पंचायत व उपभोक्ताओं को अपने कार्यालय या सर्किट हाउस पर आमंत्रित करते हुए उनका फीडबैक लेंगे। इस बैठक के दौरान क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति एवं उपभोक्ता सुविधा से संबंधित कराए जा रहे कार्यों के विषय में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। इसी प्रकेर व्यापार मंडल/कृषको/मंडी प्रतिनिधि, ग्राम प्रधान आदि को भी आमंत्रित किया जाएगा।
ऊर्जा निगम के इन कार्यों की दी जाएगी जानकारी (UPPCL)
आरडीएसएस के तहत कराए जा रहे कार्य, बिजनेस प्लान/अतिरिक्त बिजली प्लान / नगर निकायों की विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए करीब 5000 करोड़ के कार्य, यूपीपीसीएल का उपभोक्ता एप की जानकारी, उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु स्वयं अपना बिल बनाने के लिए ट्रस्ट बिलिंग की व्यवस्था तथा नए कनेक्शन लेने, लोड बढ़ाने, बिलों का भुगतान आदि कार्यों के लिए पूर्णत: आॅनलाइन व्यवस्था, सूर्य घर, मुफ्त बिजली योजना समेत अनेक योजनाओं और कराए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी जाएगी।