42 हजार का इलेक्ट्रिक स्कूटर तोड़ेगा ओला और टीवीएस का घमंड , RC और DL की भी जरूरत नहीं

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi :मुंबई बेस्ड निर्माता ओडिसी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ने c नाम का अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। ओडिसी HyFy एक लो स्पीड वाला ई-स्कूटर है, जिसका मकसद यात्रियों को पेट्रोल स्कूटरों की महंगी लागत से बचाना है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत सिर्फ ₹42,000 (एक्स-शोरूम) है। HyFy का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर यह 89 किमी तक की दूरी तय कर सकता है। मजेदार बात ये है कि कम स्पीड होने की वजह से इसके चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस और RC की जरूरत नहीं होती है।

4 घंटे में चार्ज इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओडिसी हाइफाई में 250 वॉट की मोटर लगी है, जिसे 48 वोल्ट या 60 वोल्ट की बैटरी के साथ जोड़ा जा सकता है। इस सेटअप के साथ ई-स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 70 किलोमीटर से 89 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है। कंपनी का कहना है कि बैटरी को 4-8 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 25 किमी प्रति घंटा है।

कई तरह के हैं इसमें फीचर्स 

HyFy में कीलेस स्टार्ट के साथ-साथ स्टार्ट/स्टॉप बटन की सुविधा भी है और इसमें सिटी ड्राइविंग, रिवर्स और पार्किंग के लिए अलग-अलग राइड मोड दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें अंडरसीट स्टोरेज, क्रूज कंट्रोल और एक LED डिजिटल मीटर भी है जो सभी जरूरी जानकारी दिखाता है। यह ई-स्कूटर 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें रॉयल मैट ब्लू, सेरेमिक सिल्वर, ऑरोरा मैट ब्लैक, फ्लेयर रेड और जेड ग्रीन शामिल हैं।

यहां ऐसे खरीद पाएंगे लोग 

ओडिसी हाईफाई ई-स्कूटर 10 मई 2025 से ओडिसी के डीलरशिप नेटवर्क और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से पूरे भारत में उपलब्ध होगा. निर्माता ने घोषणा की है कि शुरुआती ग्राहक विशेष छूट और वारंटी लाभ प्राप्त कर सकते हैं। ये स्कूटर इंडियन मार्केट में Ola, TVS, Ather, Bajaj, Hero और Honda के कम रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों को टक्कर देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News

CLOSE AD