Tuesday, January 14, 2025

Udit Narayan 69th Birthday एक प्रसिद्ध भारतीय पार्श्वगायक हैं सुरों के सरताज उदित नारायण, ‘पापा कहते हैं बड़ा नाम’ से मिली थी प्रसिद्धि

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Udit Narayan 69th Birthday बड़े पर्दे पर रोमांटिक सुरों का साज छेड़ने वाले गायक उदित नारायण का आज 69वां जन्मदिन है। उदित नारायण झा एक प्रसिद्ध भारतीय पार्श्वगायक हैं। वे भारत और नेपाल में एक प्रख्यात गायक के रूप में जाने जाते हैं। बॉलीवुड के तमाम सितारों के लिए अपनी मधुर आवाज से उदित ने बॉलीवुड की तमाम फिल्मों में सुपरहिट गाने गाये हैं।

साल 2009 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया। पद्म भूषण से 2016 में, उन्होंने 4 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते हैं। उन्होंने मैथिली के अलावा तेलुगु, तमिल, हिंदी, मलयालम, कन्नड़, ओडिया, नेपाली, भोजपुरी, बंगाली सहित कई अन्य भाषाओं में भी गाने गाए हैं।

किसके साथ गाया था पहला हिंदी गाना (Udit Narayan 69th Birthday)

उदित ने अपना पहला हिंदी गाना मोहम्मद रफी के साथ गाया था। उनकी आवाज में वो जादू है कि हर कोई उनकी गायकी का दीवाना है । उदित काफी छोटी उम्र से ही गाना गाने लगे थे। उदित की मातृभाषा मैथिली हैं और वो बिहार के मिथिलांचल इलाके से हैं। उदित का ननिहाल भारत के बिहार राज्य में है और वही पर उनका जन्म हुआ था।

44 सालों से फिल्मों के लिए गाने गा रहे (Udit Narayan 69th Birthday)

मशहूर इंडियन प्लेबैक सिंगर उदित नारायण पिछले 44 सालों से फिल्मों के लिए गाने गा रहे हैं। सुरों के बादशाह उदित ने हिंदी ही नहीं बल्कि मलयालम, तेलुगू, कन्नड़, तमिल, बंगाली, उड़िया, भोजपुरी, नेपाली, असमी और मैथिली भाषाओं में गाया है।

नेपाली गाने से की सिंगिंग की शुरुआत (Udit Narayan 69th Birthday)

उदित ने नेपाली फिल्म से अपनी सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म का नाम था ‘सिंदूर’। इसके बाद साल 1978 में उदित नारायण मुंबई आ गए थे। उदित ने फिल्म ‘उन्नीस-बीस’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन, उनकी किस्मत आमिर खान की फिल्म से बदली।

‘पापा कहते है बड़ा नाम करेगा’ फेमस (Udit Narayan 69th Birthday)

उदित नारायण ने आमिर खान की फिल्म कयामत से कयामत तक’ का ‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा’ गाना गया था। यह गाना सुपरहिट साबित हुआ। इस गाने के बाद उदित नारायण के पास कई ऑफर आने लगे। इस गाने के वजह से उन्हें पहली बार सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक का फिल्मफेयर अवार्ड मिला था।

प्लेबैक सिंगर के तौर पर काफी संघर्ष (Udit Narayan 69th Birthday)

हालांकि, शुरुआत में उदित को बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर के तौर पर काफी संघर्ष करना पड़ा था। उदित ने अपने सिंगिंग करियर में लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, आनंद-मिलिंद, नदीम-श्रवण, अनु मलिक, जतिन ललित, हिमेश रेशमिया, ए आर रहमान, आदि महान प्रतिभाशाली संगीत निर्देशकों के साथ काम किया था।

उदित नारायण और एक बेटा आदित्य (Udit Narayan 69th Birthday)

साल 1985 में उदित नारायण ने नेपाली फोक सिंगर दीपा से शादी की। दीपा से उन्हें एक बेटा आदित्य नारायण हुआ। बता दें कि आदित्य भी अपने पिता की तरह प्लेबैक सिंगर हैं। उदित नारायण ने सिंगिंग के अलावा एक्टिंग में अपनी हाथ आजमाया हैं।

ऑल टाइम क्लासिक फिल्मों में से एक (Udit Narayan 69th Birthday)

साल 1985 में रिलीज हुई नेपाली फिल्म ‘कुसुमे रुमाल’ में उन्होंने एक्टिंग की थी। इसके अलावा उदित नारायण ने इस फिल्म के सभी गाने भी गाये थे। यह फिल्म हिट साबित हुई थी। वहीं, यह नेपाली फिल्म इंडस्ट्री से ऑल टाइम क्लासिक फिल्मों में से एक है।

‘प्रिंस ऑफ प्लेबैक सिंगिंग’ का टाइटल (Udit Narayan 69th Birthday)

उदित नारायण ने ‘उड़ जा काले कांवा’, ‘हम साथ-साथ हैं’, ‘घनन घनन’, ‘ऐसा देश है मेरा’ और ‘ये बंधन तो’ जैसे सुपरहिट गानों के लिए मशहूर हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उदित को फिल्म ‘डर’ के लिए साथ गाना गाने के बाद लता मंगेशकर ने उन्हें ‘प्रिंस ऑफ प्लेबैक सिंगिंग’ का टाइटल दिया था।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles