Saturday, February 15, 2025

कोहरे का कहर दो ट्रेन रद

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

खबरWALA 24 न्यूज हापुड़: दिसंबर माह में कोहरे ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त करना शुरू कर दिया है। सोमवार को कोहरे के कारण जहां सड़क यातायात प्रभावित रहा और वाहनों को धीमी गति से गुजरते हुए देखा गया। वहीं ट्रेन का संचालन भी प्रभावित हुआ है। दिल्ली-मुरादाबाद रेलमार्ग पर आने वाली एक दर्जन ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से जंक्शन पहुंची। जबकि दो ट्रेनों को रद कर दिया गया। ऐसे में यात्रियों को प्लेटफार्म पर घंटों तक ट्रेन आने का इंतजार करना पड़ा।

सोमवार को दिन की शुरूआत घने कोहरे से हुई। कोहरे के कारण कुछ दूरी का भी दिखाई देना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में लोगों को कड़ाके की सर्दी का एहसास भी हुआ और लोग अपने-अपने घरों में दुबके रहे। हालांकि दस बजे के बाद खिली धूप ने लोगों को सर्दी से राहत प्रदान कराई। कोहरे के कारण सड़क और रेल संचालन पूरी तरह से प्रभावित रहा। नेशनल हाईवे पर दो पहिया और चार पहिया वाहन धीमी गति से गंतव्य की ओर चले।

स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को बरेली से नई दिल्ली वाया हापुड़ के रास्ते चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस और दिल्ली स्पेशल को रद कर दिया गया। इसके अलावा रानीखेत एक्सप्रेस आधा घंटा, सद्भावना एक्सप्रेस डेढ़ घंटा, दिल्ली एक्सप्रेस पांच घंटा, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, पदमावत एक्सप्रेस चार घंटा, लखनऊ मेल साढ़े तीन घंटा, नौचंदी एक्सप्रेस सवा तीन घंटा, सत्याग्रह एक्सप्रेस दो घंटा 50 मिनट, आला हजरत एक्सप्रेस एक घंटा, गरीब रथ एक्सप्रेस ढाई घंटा, चंपारण सत्याग्रह आठ घंटे की देरी से पहुंची। ऐसे में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles