खबरwala24 न्यूज पिलखुवा: कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने पांच दिसंबर को हुई फिनो पेमेंट के बैंकर्मी के साथ हुई लूट की वारदात का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को मंगलवार की रात को रिलायंस रोड पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लूटे गए 1.40 लाख रुपये, घटना में प्रयुक्त बाइक, तमंचा बरामद किया है।
कोतवाली क्षेत्र में पांच दिसंबर को रिलायंस रोड भावापुर पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने फिनो पेमेंट बैंक के कर्मी से लूटपाट की गई थी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी पिलखुवा वरुण मिश्रा ने बताया कि पिलखुवा कोतवाली पुलिस और जनपदीय एसओजी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लूट की वारदात का पर्दाफाश किया है। मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटी गई 1.40 लाख रुपये, घटना में प्रयुक्त बाइक और तमंचा बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी ग्राम बम्हेटा थाना बेवसिटी जिला गाजियाबाद निवासी राहुल यादव और सेवा नगर मोरवाली कोठी के पास थाना नंदग्राम जिला गाजियाबाद निवासी अमित मावी हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर लुटेरे हैं। पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली हैं। जिनके बारे में जांच की जा रही है।