Saturday, April 26, 2025

हाईटेंशन बिजली का तार से टकराया गन्ने से भरा ट्रक, चालक की मौत

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

खबरवाला 24 न्यूज गढ़मुक्तेश्वर : कोतवाली क्षेत्र के गांव बलवापुर के निकट गन्ने से  भरे ट्रक से हाईटेशन तार छू गया, जिसके बाद उसमें करंट से बचने के लिए ट्रक से उतरे समय चालक की मौत हो गई। वहीं गांव में झूलते बिजली की हाईटेंशन लाइन को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर लाइन को ठीक कराने की मांग की हैं।

सिंभावली के गांव बीरमपुर में रहने वाले आजाद अली चीनी मिल के गांव बलवापुर में स्थित गन्ना क्रय केंद्र पर अपना ट्रक चलाता था। रोजमर्रा के भांति सोमवार की दोपहर को वह घर से क्रय केंद्र पर गन्ना लेने के लिए गया था। वहां से ट्रक में गन्ना भर कर मिल के लिए जा रहा था। जैसे ही वह गांव बलवापुर में पहुंचा तो अचानक उसके ट्रक में ओवर हाइट गन्ने के भरे होने के कारण बिजली का हाईटेंशन तार गन्ने की पूली से टकरा गया। पूली से टकराने पर उसमें चिंगारी उठ गई।

जिसको देखकर चालक ने ट्रक को वहीं पर रोक दिया ओर ट्रक से उतरने लगा। ट्रक से उतरने के दौरान उसके पैर जैसे ही जमीन पर लगे तो जमीन का अर्थ होने से वह करंट की चपेट में आने से झुलस गया। घटना काे देखकर आस पास के लोगों ने उसको नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। अस्पताल में डाक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। सूचना पर स्वजन में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles