Sunday, January 26, 2025

Trending News अगर मैंने शादी की तो प्रेमिका दे देगी जान , जयमाला के बाद फेरे लेने से पीछे हटा दूल्हा

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Trending News शादियों का सीजन चल रहा है, हर तरफ से बैंड बाजे और शहनाइयां की आवाजें गूजं रहे हैं। वहीं इस शादी के सीजन में कई तरह के प्रेमी-प्रेमिका के किस्से भी सुनने को मिल रहे हैं। वहीं अब यूपी के हरदोई से ताजा और सनसनी फैला देने वाली खबर आई है।

दूल्हे ने सात फेरे लेने से पहले ही कुछ ऐसा कर दिया कि दुल्हन के साथ ही वहां मौजूद लोगों के भी होश उड़ गए। दरअसल दूल्हे को फेरों से पहले ही प्रेमिका की याद आ गई और उसने शादी करे से इंकार कर दिया।

प्रेमिका की दूल्हे को आई याद (Trending News)

दरअसल ये मामला यूपी के हरदोई जनपद का है जहां पर एक शादी समारोह चल रहा था। फेरों की तैयारी चल रही थी और लेकिन उसी समय दूल्हे को अपनी प्रेमिका की याद आ गई। उसकी लवर ने कहा था कि अगर तुमने शादी कर ली तो मैं आत्महत्या कर लुंगी।

शादी से दूल्हे ने कर दिया इंकार (Trending News)

जैसे ही दूल्हे को अपनी प्रेमिका की आत्महत्या वाली बात याद आई तो उसने तुरंत शादी करने से इंकार कर दिया। जबकि दूल्हा दुल्हन की जयमाला हो चुकी थी। जैसे ही ये खबर फैली तो शादी में हड़कंप मच गया। दूल्हे ने जो फैसला सुनाया था इसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था। दूल्हे के दोस्तों ने बताया कि फोन पर उसकी प्रेमिका ने उसे धमकी दी थी कि अगर वो किसी और से शादी करता है तो वो अपनी जान दे देगी।

बिना दुल्हन के वापस लौटी बारात (Trending News)

जहां लोगों ने सोचा था कि धूमधाम से शादी होगी और दुल्हन की विदाई होगी। वहीं पर मातम सा पसर गया क्योंकि दूल्हा तो अपनी जिद पर अड़ गया। इस बात की सूचना 112 डायल कर पुलिस को भी दी गई। पुलिस ने भी दूल्हे को समझाने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा ही नहीं हुआ। ऐसे में बिना दुल्हन के ही बारात वापस आ गई। जानकारी आई है कि दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गई है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles