Khabarwala News 24 New Delhi: train driver save life of girl अतिउत्साह में अक्सर लोग ऐसी गलतियां कर जाते हैं, कि उसका खामियाजा उन्हीं को भुगतना पड़ता है। ऐसा एक लड़की कर रही थी, जो ट्रेन की पटरी के ठीक बगल में खड़ी होकर फोटो खिंचवा रही थी। लोगों को लगता है कि ट्रेन तो पटरी पर चलती है।
train driver save life of girl अगर पटरी से कुछ इंच दूर रहा जाए, तो कोई खतरा नहीं है। पर ट्रेन के इंजन या कोच का आकार पटरियों से ज्यादा चौड़ा होता है। इस वजह से कई बार लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं.। जिस वीडियो की हम बात कर रहे हैं, उसमें भी लड़की घायल होने से बाल-बाल बची। वो एक ट्रेक के कोच के सामने खड़े होकर फोटो खिंचवा रही थी, पर तभी ड्राइवर ने उसे लात मारकर दूर किया। उस स्थिति में लड़की के होश उड़ गए होंगे।
पटरी के पास खड़ी थी लड़की (train driver save life of girl)
इंस्टाग्राम अकाउंट @uniladtech पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें एक लड़की, पटरी के काफी पास खड़ी होकर फोटो खिंचवा रही है। वीडियो विदेश का लग रहा है, पर किस शहर का है, ये नहीं पता लग रहा है। वो जिस पटरी के पास खड़ी है, उसी पर से एक ट्रेन का इंजन गुजर रहा है। लड़की यूं तो पटरी पर नहीं है, उसके बगल में है। पर वो इतनी नजदीक है कि अगर इंजन उसके पास से निकलता, तो वो निश्चित तौर पर उससे टकरा जाती है और बुरी तरह घायल हो सकती थी।
लड़की की ड्राइवर ने बचा ली जान (train driver save life of girl)
ड्राइवर लगातार हॉर्न बजा रहा था, पर लड़की वहां से हट नहीं रही थी। इस वजह से जैसे ही इंजन पास आया, ड्राइवर ने अपने पैर से उस लड़की को लात मारा जिसे वो कुछ दूर पर हो गई। ड्राइवर चिल्लाते हुए लड़की से बोलता है कि यहां से हटो और फिर इंजन आगे बढ़ जाता है। वीडियो के साथ लिखा है कि उसने बहुत सही तरीके से इस स्थिति को हैंडल किया, क्योंकि लड़की को चोट लग सकती थी।
वायरल हो रहा वीडियो (train driver save life of girl)
इस वीडियो को 32 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने कहा कि ड्राइवर को उसे और तेज लात मारनी चाहिए थी। वहीं एक ने कहा कि उसे भी ऐसी नौकरी चाहिए, जहां वो दूसरों को ट्रेन के ऊपर से लात मार सके! एक ने कहा कि उस ड्राइवर ने लड़की की जान बचा ली।