Hapur kharwala24 News Hapur: कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला व्यापार बंधु व जिला उद्योग बंधु की बैठक अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें व्यापारियों ने समस्याओं को उठाया।
बैठक में उपस्थित भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष मनीष गर्ग (नीटू) ने कहा कि व्यापारियों और उद्यमियों की कई समस्याओं को काफी समय हो चुका है, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका है। जिसका समाधान कराया जाए। उन्होंने कहा कि जिस तरह व्यापारी या उद्यमी पर कोई कर (टैक्स) या विद्युत बिल आदि देरी से जमा करने पर जुर्माना लगता है उसी तरह व्यापारी या उद्यमी की समस्याओं का समाधान समय से न होने पर संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने उत्तर प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट ब्रजघाट गंगा नगरी में होने वाले अवैध पार्किंग शुल्क वसूलने का मामला उठाया। इस पर ई ओ गढ़ द्वारा बताया गया कि लगभग एक माह पूर्व पार्किंग का ठेका नगर पालिका परिषद, गढ़ ने निरस्त कर दिया। अशोक बबली ने कहा कि इसके बाद भी ब्रजघाट पर आज भी पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली हो रही है।
अपर जिलाधिकारी ने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर गुणवक्ता के साथ समाधान किया जाएगा। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर राजेन्द्र गुप्ता, विजेंद्र पंसारी , दीपक गोयल, मनीष कंसल (मक्खन), सचिन अग्रवाल, आदि मौजूद थे।