Khabarwala24 News Hapur : शहर के प्रमुख टिंबर व्यापारी के यहां हुई लूट की वारदात व अन्य आपराधिक वारदातों का पर्दाफाश होने पर हापुड़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारी और सदस्यों के अलावा शहर के व्यापारियों ने शनिवार को एसपी अभिषेक वर्मा और उनकी टीम का सम्मान किया।
व्यापारी नेता बिजेंद्र पंसारी, अमन गुप्ता ने कहा कि टिंबर व्यापारी के यहां लूटपाट की वारदात पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं थी। पुलिस ने इसमें काफी मेहनत कर पर्दाफाश किया। व्यापारी नेता संजय कृपाल, अशोक बबली, गोविंद अग्रवाल, कपिल एसएम ने एसपी अभिषेक वर्मा और उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी अपराधियों के खिलाफ इसी तरह कार्रवाई करें ताकि बदमाश वारदात को अंजाम न दे सके।
अपराधियों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई:एसपी
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कहा कि व्यापारियों के साथ साथ जनपद के प्रत्येक व्यक्ति को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था दी जाएगी। छोटी से लेकर बड़ी वारदात पुलिस के लिए चुनौती है। पुलिस इसे स्वीकार कर बदमाशों के सख्त से सख्त कार्रवाई कर रही है और आगे भी करेगी। एसपी ने व्यापारियों से कहा कि कोई भी समस्या हो उसकी जानकारी दी जाए ताकि समय रहते समस्या का समाधान कराया जा सके।
इन्हेें भी किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्र, सीओ सिटी अशोक सिसोदिया, थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय, यातायात प्रभारी छवि राम को शाॅल व स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया।
पंजाबी समाज ने किया एसपी का सम्मान
टिंबर व्यापारी के यहां लूटपाट करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार करने पर एसपी अभिषेक वर्मा का पंजाबी सभा ने गुलदस्ता, पटका और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। पंजाबी समाज के राष्ट्रीय संयोजक प्रवीण सेठी के नेतृत्व में पंजाबी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने एसपी अभिषेक वर्मा को गुलदस्ता पटका और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। पंजाबी सभा के राष्ट्रीय संयोजक प्रवीण सेठी ने टिंबर व्यापारी के यहां हुई लूट की वारदात का पर्दाफाश कर प्रशंसनीय कार्य किया है । उन्होंने कहा कि खरबंदा गारमेंट की लूट का भी खुलासा जल्द किया जाए। उन्होंने कहा कि खरबंदा गारमेंट की लूट का खुलासा होने के बाद पंजाबी समाज फिर से एसपी अभिषेक वर्मा व उनकी टीम का भव्य स्वागत करेगा । इस अवसर पर दिवेश गुलाटी , डिंपल खरबंदा, प्रदेश मंत्री रोशन खरबंदा, संजय डाबर, यशपाल तनेजा, इशू सहानी, जगदीश माखन , युवा पंजाबी समाज के जिला अध्यक्ष विनय अरोड़ा, लेखराज अनेजा, मदन भसीन आदि पंजाबी समाज के पदाधिकारी मौजूद थे।
यह रहे मौजूद
ललित अग्रवाल छावनी वाले, मदन भसीन, अशोक छारिया,ईशु साहनी, राजीव गर्ग, दीपक गोयल, विवेक गर्ग, मनीष गर्ग, संजय गर्ग, अंकुर कंसल लोहे वाले, जगदीश प्रधान, अायुष सर्राफ, डाक्टर रमेश अरोड़ा, पुरुषोत्तम शरण, समेत अनेक व्यापारी मौजूद थे।