खबरवाला 24 न्यूज, हापुड़: प्रदेश के खाद्य एवं रसद विभाग तथा नागरिक आपूर्ति विभाग के राज्य मंत्री सतीश चंद शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार भ्रष्टाचार मुक्त सरकार है और अंतिम पंक्ति तक लाभ पहुंचे इस दिशा में सदैव सरकार ने कार्य किया है। इसी का परिणाम है की प्रदेश में दोबारा जनता के आशीर्वाद से पूर्ण बहुमत से सरकार बनी है। उन्होंने कहा कि राशन वितरण में धांधली करने वाली पकड़े जाएंगे।
राज्यमंत्री यहां गेस्ट हाउस में खाद्य एवं रसद विभाग अधिकारियों के साथ की बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि सरकार प्रतिबद्ध है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को राशन मिले। इस दिशा में नए कदम भी उठाए जा रहे हैं। सभी को पता है कि बायोमेट्रिक मशीन द्वारा राशन दिया जा रहा है। अब इसमें सरकार एक क्रांतिकारी परिवर्तन ला रही है ।
उन्होंने बताया कि राशन डीलर पर राशन बायोमेट्रिक तभी मान्य होगा जब जितना राशन उसके राशन कार्ड में दिया जाना है। वह पूर्ण वेट मशीन पर होने के पश्चात ही बायोमेट्रिक अपना काम करेगी । इसको इस प्रकार भी कह सकते हैं कि उदाहरण के तौर पर यदि किसी परिवार को 30 किलो राशन मिलना है और वह 25 किलो या 28 किलो है तो बायोमेट्रिक मशीन अपना काम नहीं करेगी यानी कि बायोमेट्रिक मशीन वेट मशीन के साथ संबंध होने जा रही है ।
उन्होंने कहा कि राशन वितरण में जो धांधली करते हैं वह पकड़े जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि सीधा राशन डीलर पर ही माल पहुंचेगा। राज्य मंत्री ने यह भी कहा कि अपात्र जो लोग हैं उनके राशन कार्ड समाप्त होने चाहिए और पात्र कोई भी व्यक्ति बिना राशन कार्ड के वंचित ना रहे।
इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष उमेश राणा, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, जिला महामंत्री शायमेंद्र त्यागी, मोहन सिंह, पुनीत गोयल, सौदान सिंह, अनिरुद्ध कस्तला, अशोक बबली, डाक्टर रमेश अरोड़ा, प्रभात अग्रवाल, अमित त्यागी व जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ मौजूद थे।