Khabarwala24News Garhmukteshwar (Hapur) : Accident कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्याना रोड पर वेदांता कालेज के सामने बस और बाइक की भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला
बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नेकनानपुर नानई में रहने वाले राजेश कुमार का इकलौता पुत्र सचिन पिछले कई दिनों से गढ़ में रहता था। उसके परिवार में उसकी पत्नी के अलावा दो बेटियां भी है। वह मजदूरी करता था। बताया गया है कि शुक्रवार की सुबह को सचिन बाइक से सवार होकर किसी कार्य से बहादुरगढ़ क्षेत्र में जा रहा था। जैसे ही वह कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वेदांता कालेज के सामने पहुंचा तो पीछे से आई प्राइवेट बस ने उनको टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह घायल हो गया। घायल को राहगीरोें ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां पर डाक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया।
परिजन का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
पुत्र की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंचे राजेश कुमार सहित अन्य परिजन का रो-रो कर बुरा हाल बना गया। परिजन ने इस संबंध में कोतवाली में तहरीर दी है।
पुलिस ने मामले की जांच की शुरू
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बस को कब्जे में ले लिया गया है। शीघ्र ही चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।