CLOSE AD

Toyota Land Cruiser 300 आ गई शौकीनों की पहली पसंद ऑफ-रोडिंग SUV, कीमत ज्यादा फिर भी डिमांड जबरदस्त

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Toyota Land Cruiser 300 टोयोटा ने अपनी शानदार एसयूवी लैंड क्रूजर 300 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह एसयूवी दो वैरिएंट्स ZX और GR-S में उपलब्ध होगी। ZX वैरिएंट की कीमत 2.31 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) और GR-S वैरिएंट की कीमत 2.41 करोड़ (एक्स-शोरूम) रखी गई है। अब इस दमदार एसयूवी की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसे भारत में CBU (Completely Built Unit) के रूप में लाया जा रहा है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं…

लैंड क्रूजर 300 का इंजन और परफॉर्मेंस (Toyota Land Cruiser 300)

टोयोटा लैंड क्रूजर 300 को V6 डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है, जिसमें ट्विन-टर्बो चार्जिंग की सुविधा दी गई है। यह इंजन 304bhp की पावर और 700nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो सभी चार पहियों को पावर देता है।

मल्टी-टेरेन मॉनिटर एडवांस टेक्नोलॉजी (Toyota Land Cruiser 300)

इसके अलावा इसमें मल्टी-टेरेन सेलेक्ट (MTS) और मल्टी-टेरेन मॉनिटर जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी दी गई हैं, जिससे मुश्किल रास्तों पर भी SUV आसानी से चल सके। यह ऑफ-रोडिंग के लिए एक बेहतरीन फीचर है।

इंटीरियर और फीचर्स, मेमोरी फंक्शन भी (Toyota Land Cruiser 300)

टोयोटा लैंड क्रूजर 300 के इंटीरियर को लक्जरी और कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इसमें प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ सॉफ्ट-टच मटेरियल और एलीगेंट ट्रिम फिनिशिंग की गई है। ये एसयूवी 8-वे पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स जो मेमोरी फंक्शन के साथ आती है।

क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम और सनरूफ (Toyota Land Cruiser 300)

ZX वैरिएंट में दो इंटीरियर कलर ऑप्शन – न्यूट्रल बेज और ब्लैक दिया गया है। GR-S वैरिएंट में स्पोर्टी ब्लैक और डार्क रेड अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसके अलावा इस एसयूवी में 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम और सनरूफ दिया गया है।

एडवांस सेफ्टी फीचर्स और डिजाइन (Toyota Land Cruiser 300)

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस प्रेसिडेंट वरिंदर वधवा ने कहा कि लैंड क्रूजर 300 पावर, रिफाइनरी और ऑफ-रोड क्षमताओं का बेहतरीन मिश्रण है। यह टोयोटा के TNGA-F प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिससे ड्राइविंग परफॉर्मेंस में सुधार हुआ है। एडवांस सेफ्टी फीचर्स और डिजाइन बेहतर विकल्प बनाते हैं।

साहसिक ड्राइविंग और शानदार आराम (Toyota Land Cruiser 300)

टोयोटा लैंड क्रूजर 300 एक ऐसी एसयूवी है, जो साहसिक ड्राइविंग और शानदार आराम दोनों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। चाहे दुर्गम रास्तों पर सफर हो या शहर की सड़कों पर ड्राइविंग, यह एसयूवी बेहतर परफॉर्मेंस और लग्जरी का अनोखा एक्सपीरियंस देती है।

लैंड क्रूजर 300 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन (Toyota Land Cruiser 300)

अगर आप एक प्रीमियम SUV की तलाश में हैं, जो दमदार इंजन, अत्याधुनिक फीचर्स और शानदार ऑफ-रोडिंग क्षमता से लैस हो, तो टोयोटा लैंड क्रूजर 300 आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। हालांकि, हाई प्राइस इसे एक एक्सक्लूसिव लक्जरी SUV बनाती है, जो चुनिंदा ग्राहकों के लिए ही उपयुक्त होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News