CLOSE AD

Royal Enfield Classic 650 or Super Meteor 650 रॉयल एनफील्ड की दो बाइक में एक जैसा इंजन, फिर भी क्यों है अलग?

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Royal Enfield Classic 650 or Super Meteor 650 रॉयल एनफील्ड ने हाल में Classic 650 लॉन्च की है। इस बाइक में जो इंजन इस्तेमाल किया गया है। वही समान इंजन कंपनी Super Meteor 650 में पहले से यूज कर रही है। दोनों बाइक में रॉयल एनफील्ड का 650cc का एयर-कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन है। ये 46 bhp की पावर और 52 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

दोनों बाइक में ये है सबसे बड़ा अंतर (Royal Enfield Classic 650 or Super Meteor 650)

रॉयल एनफील्ड ने Classic 350 को ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ लॉन्च किया है। इसे ही उसने रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 नाम दिया है। इंजन एक जैसे होने के बावजूद ये सुपर मीटियॉर 650 से ये सबसे ज्यादा डिजाइन के मामले ही अलग है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 के डिजाइन में क्लासिक 350 के रेट्रो लुक को प्रिजर्व किया गया है। इसमें आंसू की तरह दिखने वाला फ्यूल टैंक, क्रोम ट्विन एग्जॉस्ट और कर्व्ड फेंडर्स को रखा गया है।

बर्नटिंगथ्रोप ब्लू और वल्लम रेड कलर्स (Royal Enfield Classic 650 or Super Meteor 650)

इस बाइक को लॉन्च करने का मकसद 650cc की रेंज में कस्टमर्स को एक अलग डिजाइन ऑफर करना था। इसमें कंपनी ने कलर के कई अलग ऑप्शन दिए हैं। इसमें बर्नटिंगथ्रोप ब्लू और वल्लम रेड कलर्स काफी पॉपुलर हैं जबकि सुपर मीटियॉर 650 का लुक काफी हद तक क्रूजर स्टाइल है। इसमें आगे की ओर ऊंचाई पर फुटरेस्ट है।

हॉटरॉड, क्लासिक और क्रोम वैरियंट (Royal Enfield Classic 650 or Super Meteor 650)

वहीं इसकी सिटिंग स्टाइल से लेकर हैंडल बार तक में कई बदलाव देखने को मिलते हैं। हालांकि दोनों बाइक की चेसिस एक जैसी है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 की एक्स-शोरूम कीमत 3.37 लाख रुपये से 3.50 लाख रुपये के बीच है। सुपर मीटियॉर 650 की कीमत 3.64 लाख रुपये से शुरू होकर 3.94 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने इसे तीन वैरियंट हॉटरॉड, क्लासिक और क्रोम में उतारा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News