CLOSE AD

Maruti Safest Car क्रैश टेस्ट में सेफ्टी के मामले में उड़ गईं धज्जियां, ये कारें जिनका लोहा सबसे कमजोर फिर भी देशभर में धड़ल्ले से खरीद रहे लोग

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Maruti Safest Car आज देश के अंदर लाखों गाड़ियां बिकने वाली हैं। इसमें टू-व्हीलर्स से लेकर फोर-व्हीलर्स तक सभी तरह के मॉडल शामिल रहेंगे। टू-व्हीलर्स में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर सिर्फ ब्रेकिंग का ही काम होता है, लेकिन फोर-व्हीलर्स में सेफ्टी काफी जरूरी होती है।

हालांकि, देश के अंदर कई मॉडल ऐसे हैं जिनकी डिमांड बहुत हाई है, लेकिन सेफ्टी के मामले में ये काफी कमजोर है। इसमें मारुति के मॉडल सबसे ज्यादा शामिल हैं।

मारुति में कई कारें जिनका लोहा काफी कमजोर (Maruti Safest Car)

दरअसल, इसी साल अगस्त में मारुति अर्टिगा को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में महज 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी। जबकि, ये 7-सीटर सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। वैसे मारुति के पोर्टफोलियो में ऐसी कई कारें है जिनका लोहा कमजोर है। इन्हें ग्लोबल NCAP ने क्रैश टेस्ट में 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है।

6 महीने के दौरान 1 लाख से यूनिट बिक चुकी हैं (Maruti Safest Car)

ये सभी पॉपुलर कार हैं। इतना ही नहीं, इस लिस्ट में शामिल वैगनआर तो देश की नंबर-1 कार है। इस साल के पहले 6 महीने के दौरान इसकी लगभग 1 लाख से यूनिट बिक चुकी हैं। ऐसे में आप भी मारुति की इन कारों को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब इनकी सेफ्टी रेटिंग जान लीजिए।

अर्टिगा को ग्लोबल NCAP से 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग (Maruti Safest Car)

मारुति की पॉपुलर 7-सीटर अर्टिगा को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में सिर्फ 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसे एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 34 में से 23.63 पॉइंट मिले। वहीं, चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 49 में से 19.40 पॉइंट मिले। बता दें कि अर्टिगा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपए है।

इग्निस को ग्लोबल NCAP से 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग (Maruti Safest Car)

बात करें नेक्सा डीलरशिप की एंट्री लेवल इग्निस की तो इसे भी ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में सिर्फ 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसे एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 34 में से 16.48 पॉइंट मिले। वहीं, चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 49 में से सिर्फ 3.86 पॉइंट मिले। बता दें कि अर्टिगा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.84 लाख रुपए है।

एस-प्रेसो को ग्लोबल NCAP से 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग (Maruti Safest Car)

अब बात करें मारुति की मिनी SUV कही जाने वाली एस-प्रेसो की तो इसे भी ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में सिर्फ 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसे एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 34 में से 20.03 पॉइंट मिले। वहीं, चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 49 में से सिर्फ 3.52 पॉइंट मिले। अर्टिगा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.27 लाख रुपए है।

वैगनआर को ग्लोबल NCAP से 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग (Maruti Safest Car)

अब बात की जाए मारुति के साथ देश की सबसे पॉपुलर कार वैगनआर की तो इसे भी ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में सिर्फ 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसे एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 34 में से 19.69 पॉइंट मिले। वहीं, चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 49 में से सिर्फ 3.40 पॉइंट मिले। बता दें कि अर्टिगा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.55 लाख रुपए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post