CLOSE AD

Kawasaki Z900 कावासाकी ने अपडेटेड Z900 की डिजाइन को लॉन्च से पहले कराया पेटेंट, जानिए कितनी बदलेगी बाइक

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Kawasaki Z900 निकट भविष्य में नई सुपर बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, कावासाकी अपनी धांसू बाइक Z900 के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने अक्टूबर, 2024 के अंत में अपडेटेड Z900 का खुलासा किया था। अब कंपनी ने भारत में 2025 कावासाकी Z900 के डिजाइन का पेटेंट कराया है। यानी कि ये बाइक जल्द लॉन्च होने वाली है।

कुछ ऐसी होगी डिजाइन (Kawasaki Z900)

बता दें कि मौजूदा समय में Z900 भारत में कावासाकी की सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से एक है। अगर ​​डिजाइन की बात करें तो 2025 Z900 में एक नया एलईडी हेडलाइट क्लस्टर और एलईडी टेल लाइट भी देख सकते हैं। वहीं, बॉडी पैनल को थोड़ा अपडेट किया गया है। जबकि फ्रंट यूएसडी फोर्क्स पर गोल्ड फिनिश और पहियों पर ग्रीन पेंट जॉब काफी अच्छी दिखती है।

धांसू हैं बाइक के फीचर्स (Kawasaki Z900)

दूसरी ओर 2025 कावासाकी Z900 एक नया 5-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दे रही है जो राइडोलॉजी ऐप के जरिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, बाइक में क्रूज कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड मोड, USD टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर मोनो-शॉक, फ्रंट में डुअल डिस्क ब्रेक सेटअप और रियर में सिंगल डिस्क जैसे फीचर्स मिलेंगे।

जारी रहेगा मौजूदा इंजन (Kawasaki Z900)

अगर पावरट्रेन की बात करें तो बाइक में मौजूदा 948cc क्वाड-पॉट इंजन जारी रहेगा जो 123bhp की पीक पावर जनरेट करता है। बता दें कि भारतीय मार्केट में 2024 कावासाकी Z900 की एक्स-शोरूम कीमत 9.38 लाख रुपये है। यह 2 कलर ऑप्शन मेटैलिक मैटे ग्रेफेनस्टील ग्रे और मेटालिक स्पार्क ब्लैक में उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News