Khabarwala 24 News New Delhi : India Best Selling Two Wheelers देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक स्प्लेंडर है, ये तो सभी को पता है. लेकिन कुछ ब्रांड ऐसे हैं जिनकी डिमांड कम ही नहीं होती। बंदूक की गोली की रफ्तार से ये स्कूटर और मोटरसाइकिल फटाफट मार्केट में बिक जाते हैं। कंपनियां भी इन मॉडल की डिमांड पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़तीं।
इन 2-व्हीलर्स ने बनाया रिकॉर्ड (India Best Selling Two Wheelers)
फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के आंकड़ों के हिसाब से हीरो स्प्लेंडर और एक्सप्ल्स ब्रांड ने मिलकर 5,899,187 यूनिट सेल्स का रिकॉर्ड बनाया है। इसमें सबसे ज्यादा बिकने वाला ब्रांड स्प्लेंडर ही रहा है। हीरो के स्कूटर की सेल भी इस दौरान 5,476,495 यूनिट रही है। हीरो के पीछे देश की दूसरी सबसे बड़ी 2-व्हीलर कंपनी होंडा रही है। कंपनी की टोटल सेल इस दौरान 58,31,104 यूनिट रही है जबकि उसका सबसे ज्यादा बिकने वाला ब्रांड होंडा एक्टिवा है।
टीवीएस भी मामले में आगे रही (India Best Selling Two Wheelers)
टीवीएस भी इस मामले में आगे रही है। कंपनी ने 2024-25 में 43.30 लाख यूनिट की सेल की है। कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले ब्रांड टीवीएस जुपिटर और टीवीएस स्पोर्ट रही है। वहीं उसकी प्रीमियम कैटेगरी की अपाचे बाइक की सेल भी इस दौरान अच्छी रही है। देश में सबसे ज्यादा 2-व्हीलर बेचने के मामले में बजाज ऑटो चौथे स्थान पर रही है। कंपनी की सेल 39.82 लाख यूनिट रही है। बजाज पल्सर ब्रांड ने कंपनी की सेल को मजबूत बनाए रखा है।
एनफील्ड ने भी रिकॉर्ड बनाया (India Best Selling Two Wheelers)
इस साल सुजुकी ने भी रिकॉर्ड सेल दर्ज की है। ये देश के सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप-5 ब्रांड में शामिल हो गई है। इस साल इसकी सेल 12.56 लाख यूनिट रही है। कंपनी का एक्सेस स्कूटर उसके लिए सबसे बेहतर परफार्मेंस देने वाला स्कूटर रहा है। इस साल रॉयल एनफील्ड ने भी सेल का रिकॉर्ड बनाया है। इस साल कंपनी की टोटल सेल 10 लाख यूनिट से अधिक रही है।