Khabarwala 24 News New Delhi : Electric Car Battery Life इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में बैटरी को लेकर अब लोगों में विश्वास बढ़ रहा है। पेट्रोल की तुलना में इलेक्ट्रिक कारों से हर महीने तगड़ी सेविंग भी हो जाती है। हालांकि, अभी भी लोगों का बैटरी की लाइफ को लेकर थोड़ा कन्फ्यूजन बना रहता है। इसका बड़ा कारण ये भी है कि इलेक्ट्रिक कार की कीमत में बैटरी की कीमत करीब 60% तक होती है। ऐसे में हम आपको एक इलेक्ट्रिक कार की बैटरी की लाइफ कितनी होती है, इस बारे में बता रहे हैं…
सामान्य इलेक्ट्रिक कार की बैटरी 8 से 10 साल (Electric Car Battery Life)
इलेक्ट्रिक कार की बैटरी की लाइफ अच्छी-खासी होती है। एक सामान्य इलेक्ट्रिक कार की बैटरी करीब 8 से 10 साल तक होती है। इस दौरान बैटरी पूरी तरह खराब नहीं होगी, बल्कि उसकी रेंज कम हो जाएगी। कंपनियां इलेक्ट्रिक कार की बैटरी पर 7 से 8 साल की वारंटी देती हैं। या फिर 1 लाख किलोमीटर से 1.50 लाख किलोमीटर तक की वारंटी देती हैं। कंपनी के मुताबिक, ये वारंटी कम या ज्यादा भी हो सकती है। इलेक्ट्रिक कारों में लंबी चलने वाली बैटरी दी जाती है।
6 लाख के आसपास होगी बैटरी की कीमत (Electric Car Battery Life)
इलेक्ट्रिक कार की बैटरी की कीमत कार की कुल कीमत का 60 से 65% हो सकता है। यानी इलेक्ट्रिक कार की कीमत 10 लाख रुपए है तो उसकी बैटरी की कीमत 6 लाख रुपए के आसपास होगा। देश में सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सन EV की कीमत 14.49 लाख रुपए से शुरू होती है। वहीं इसकी नई बैटरी की कीमत 7 लाख रुपए है। बीते दिनों ऐसे कई मामले भी सामने आए हैं जिसमें कार की बैटरी का बिल 5 लाख या ज्यादा दिखाया गया है।
खराब होने से पहले इंडीकेशन देने लगती है (Electric Car Battery Life)
कार की बैटरी के खराब होने से पहले कुछ इंडीकेशन देने लगती है। जैसे इसके वोल्टेज में फर्क आने लगता है। डैशबोर्ड में आपको बैटरी का साइन दिखने लगेगा। बैटरी का साइन आने के साथ ही आपको बैटरी बदलवा लेनी चाहिए, नहीं तो ये कभी भी डेड हो सकती है। यानी बैटरी पूरी तरह से काम करना बंद कर सकती है। ऐसे में ये आपके लिए एक बड़ी परेशानी होगी। बैटरी चार्जिंग के दौरान इसे ओवरचार्ज होने से बचाएं। साथ ही, बार-बार चार्ज होने से भी बचें।