Khabarwala 24 News New Delhi : Best Mileage CNG Car देश के अंदर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पिछले 6 महीने से कोई बदलाव नहीं हुआ है। यहां तक की CNG की कीमतें भी लगभग स्थिर बनी हुई हैं। पेट्रोल की कीमत 94.77 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 87.67 रुपए प्रति लीटर है। 6 महीने पहले यानी 1 दिसंबर को भी ये कीमतें समान थी जबकि दिसंबर में CNG की कीमत 75.09 रुपए प्रति किलोग्राम थी, जो अब 1 रुपए बढ़कर 76.09 रुपए प्रति किलोग्राम हो चुकी है। यही वजह है कि लोग CNG कारों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इनका माइलेज 35 Km/Kg तक मिल जाता है।
1. maruti suzuki Celerio (माइलेज: 35.60 Km/Kg) (Best Mileage CNG Car)
नई सेलेरियो में K10C डुअलजेट 1.0-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है। ये इंजन 66 hp का पावर और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कार में शार्प डैश लाइन्स के साथ सेंटर-फोकस विजुअल अपील, क्रोम एक्सेंट के साथ ट्विन-स्लॉट एसी वेंट्स, नया गियर शिफ्ट डिजाइन और अपहोल्स्ट्री के लिए नया डिजाइन दिया है। 7-इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो डिस्प्ले एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। सीट और अपहोल्स्ट्री मेटेरियल बेसिक है। इसमें 12 सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।
2. Maruti Suzuki Wagon R (माइलेज: 34.05 Km/Kg) (Best Mileage CNG Car)
मारुति की वैगनआर हैचबैक 1.0 लीटर और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। यह CNG (1.0L) में 34.05km और Petrol AGS (1.0L) में 25.19kmpl का माइलेज देती है। इसमें पहले की तुलना में ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। नई वैगनआर में हिल होल्ड असिस्ट (स्टैंडर्ड), 6 एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक और चाइल्ड प्रूफ रियर डोर लॉक सहित 12 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स होंगे।
3. Maruti Suzuki Dzire (माइलेज: 33.73 Km/Kg) (Best Mileage CNG Car)
मारुति डिजायर में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो CNG मोड पर 70hp की पावर 102Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड MT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। वहीं, इसका माइलेज 33.73 km/kg है। इसके CNG टैंक की कैपेसिटी 55 लीटर है। मारुति डिजायर के CNG वैरिएंट को VXi और ZXi में खरीद सकते हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 8.74 लाख रुपए से 9.84 लाख रुपए तक है। इसे ग्लोबल NCAP में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।
4. Maruti Suzuki Swift (माइलेज: 32.85 Km/Kg) (Best Mileage CNG Car)
कंपनी ने न्यू जेन स्विफ्ट में एकदन नया 1.2-लीटर 3-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड Z-सीरीज पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। यह 82 PS की पावर और 112 Nm का पीक टॉर्क पैदा जनरेट करा है। इसकी फ्यूल इफीसियंसी 32.85 किमी/किलोग्राम तक है। स्विफ्ट CNG 3 वैरिएंट में खरीद सकते हैं। इसके Vxi CNG की एक्स-शोरूम कीमत 819,500 रुपए, Vxi (O) CNG की एक्स-शोरूम कीमत 846,501 रुपए और Zxi CNG की एक्स-शोरूम कीमत 919,500 रुपए है।
5. Maruti Suzuki Alto 800 (माइलेज: 31.59 Km/Kg) (Best Mileage CNG Car)
इस बजट कार में BS6 नॉर्म्स से लैस 0.8-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसको CNG मोड पर चलाने में यह इंजन 41 पीएस की पावर और 60 एनएम का टॉर्क देता है। मारुति ऑल्टो 800 की फीचर्स की बात करें तो 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के कनेक्ट हो सकता है। इसमें कीलैस एंट्री और फ्रंट पावर विंडो भी है। इसमें पैसेंजर सेफ्टी के लिहाज से 6 एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर्स, ABS के साथ EBD जैसे फीचर्स दिए हैं।