CLOSE AD

2 करोड़ से ज्यादा घरों में पहुंच गई ये भारतीय मोटरसाइकिल, ये स्प्लेंडर, शाइन या अपाचे नहीं

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Bajaj की मोस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल पल्सर ने नया माइलस्टोन पार कर लिया है। दरअसल, बजाज ऑटो लिमिटेड ने अपनी इस बाइक की 50 से अधिक देशों में 2 करोड़ से ज्यादा यूनिट बेचने की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। ये मोटरसाइकिल भारत के साथ लैटिन अमेरिकी, दक्षिण पूर्व एशिया, मध्य पूर्व में जमकर बिकती है।

शानदारी उपलब्धि का जश्न

अपनी शुरुआत से ही ‘Definitely Daring’, पल्सर हमेशा एक मोटरसाइकिल से कहीं ज्यादा रही है। इस शानदारी उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए कंपनी ने चुनिंदा मॉडलों पर स्पेशल सेलिब्रेशन प्राइस शुरू किया है, जिससे ग्राहकों को 7300 रुपए तक की बचत होगी। इसका मुकाबला, हीरो स्प्लेंडर, होंडा शाइन, टीवीएस अपाचे से होता है। हर नए वैरिएंट के साथ इसने बाइकर्स को खुली सड़कों के रोमांच का अनुभव करने के लिए प्रोत्साहित किया।

2001 में इस सेक्टर में एंट्री

पल्सर ने 2001 में मोटरबाइकिंग सेक्टर में एंट्री की थी। जिसके बाद उसने भारतीय मोटरबाइकिंग सेक्टर में क्रांति भी ला दी। ऐसे समय में जब देश में परफॉरमेंस बाइकिंग के बारे में सुना नहीं जाता था, पल्सर ने अपने स्पोर्टी मस्कुलर डिजाइन, क्लास-लीडिंग परफॉरमेंस और टेक्नोलॉजी के साथ नॉर्म्स को चुनौती दी। लॉन्च के बाद से पल्सर स्पोर्ट्स सेगमेंट में मार्केट लीडर बनी हुई है। पहली सीट के किनारे की सवारी से लेकर रोड ट्रिप तक पल्सर अब मशीन नहीं बल्कि एक भावना है।

Bajaj Pulsar Motorcycle की 220F सीरीज या NS सीरीज

बजाज पल्सर की चाहे 220F सीरीज हो या NS सीरीज। या फिर सबसे नई N सीरीज। इसके हर नए वैरिएंट ने सुनिश्चित किया कि राइडर्स को परफॉरमेंस, स्टाइल और इनोवेटिव टेक्नोलॉजी का कॉम्बीनेशन मिले। खास बात यह है कि पल्सर को 1 करोड़ यूनिट बेचने में 17 साल (2001-2018) लग गए। वहीं, 1 करोड़ यूनिट की बिक्री केवल 6 साल (2019-2025) में हासिल कर ली। वर्तमान में पल्सर 20 से अधिक देशों में पहले या दूसरी पोजीशन के साथ लीडर बनी हुई है।

वैश्विक स्तर पहचान दिलाई

बजाज ऑटो लिमिटेड के मोटरसाइकिल बिजनेस यूनिट के प्रेसिडेंट सारंग कनाडे ने ब्रांड की खुशी साझा करते हुए कहा, “पल्सर हमेशा से एक मोटरसाइकिल से कहीं बढ़कर रही है। यह एनर्जी, परफॉर्मेंस और ‘डेफिनेटिली डेयरिंग’ रवैये का पावरहाउस है। 50 से अधिक देशों में 2 करोड़ की उपलब्धि हासिल करना पल्सर के दीवानों के अटूट प्यार और भरोसे का सम्मान है। यह जश्न सिर्फ हमारा नहीं है, यह उन सभी राइडर्स का है जिन्होंने पल्सर को वैश्विक पहचान दिलाई है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post