CLOSE AD

Ather Energy New Scooter ओला को मिलेगी कड़ी टक्कर, IPO के बाद ये कंपनी लाएगी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Ather Energy New Scooter इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट की सबसे नई कंपनियों में से एक ओला इलेक्ट्रिक अब एक शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी है। अब शेयर बाजार में उसे टक्कर देने एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी आ रही है। इस कंपनी का आईपीओ जल्द आने वाला है। आईपीओ के बाद कंपनी के पास जो पैसा आएगा। उसके दम पर वह इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में भी ओला को कड़ी टक्कर देने जा रही है। कंपनी कोई और नहीं बल्कि एथर एनर्जी है। आईपीओ 28 अप्रैल को लॉन्च होने जा रहा है। ये 30 अप्रैल को बंद होगा।

Ather IPO की डिटेल्स (Ather Energy New Scooter)

एथर आईपीओ के लिए कंपनी ने प्रत्येक शेयर का प्राइस बैंड 304 से 321 रुपये तय किया है। एक लॉट में आपको 46 शेयर खरीदने होंगे। इस आईपीओ के तहत कंपनी टोटल 8.18 करोड़ नए शेयर जारी करने जा रही है। इसका मतलब कि उसके पास 2,626 करोड़ रुपये की कैपिटल आने वाली है। वहीं कंपनी के मौजूदा इंवेस्टर्स भी 1.1 करोड़ शेयर बेचेंगे, तो 2,981 करोड़ रुपये उनके पास जाएंगे।

IPO के पैसे से फैक्टरी (Ather Energy New Scooter)

आईपीओ के पैसे का इस्तेमाल एथर एनर्जी एक नई इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर फैक्टरी लगाने पर करेगी। ये फैक्टरी महाराष्ट्र में लगने जा रही है। इसके अलावा बाकी पैसे का इस्तेमाल कर्ज को चुकाने, रिसर्च और डेवलपमेंट एवं अन्य खर्चों को पूरा करने में काम आएंगे। कंपनी ने इस आईपीओ के प्राइस बैंड से लेकर आईपीओ से मिलने वाले पैसे के इस्तेमाल तक की डिटेल शेयर की हैं। ये ओला के लिए टेंशन बढ़ाने वाला है।

नए इलेक्ट्रिक स्कूटर? (Ather Energy New Scooter)

नई फैक्टरी लगने से एथर एनर्जी अपना प्रोडक्शन बढ़ा पाएगी। इससे उसके मार्केट का एक्सपेंशन होगा, साथ ही कंपनी की डिलीवरी बेहतर होगी। ये ओला इलेक्ट्रिक के लिए कड़ी चुनौती होगी। इतना ही नहीं कंपनी इस पैसे का एक हिस्सा रिसर्च और डेवलपमेंट पर निवेश करने वाली है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि कंपनी मार्केट में नए इलेक्ट्रिक स्कूटर या अन्य व्हीकल भी पेश कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News