Khabarwala 24 News New Delhi : Team India Test Series Schedule भारतीय क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा यादगार नहीं रहा और केवल एक टेस्ट ही जीत सकी। नतीजतन उसने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) भी गंवा दी। अब WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत होगी।
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तीसरे एवं मौजूदा सत्र का फाइनल 11-15 जून के दौरान क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया सीरीज की समाप्ति के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तीसरे चक्र (2023-25) में भारतीय टीम का सफर समाप्त हो गया। अब जब भारतीय टीम अगली बार टेस्ट मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी तो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का चौथा चक्र (2025-27) शुरू हो चुका होगा।
अब लगभग 5 महीने तक कोई टेस्ट मैच नहीं (Team India Test Series Schedule)
कुल मिलाकर भारतीय टीम अब लगभग 5 महीने तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेलने जा रही है। टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए जून के महीने में इंग्लैंड का दौरा करेगी। WTC के तीसरे चक्र के फाइनल मुकाबले के कुछ दिन बाद ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है। भारतीय टीम आखिरी बार टेस्ट सीरीज के लिए साल 2021 में इंग्लैंड दौरे पर गई थी, जो 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुआ था। हालांकि कोविड-19 के प्रकोप के कारण उस दौरे का आखिरी टेस्ट मैच 2022 में हुआ था, जिसे इंग्लैंड ने सात विकेट से जीता।
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल (2025) (Team India Test Series Schedule)
20-24 जून: पहला टेस्ट, हेडिंग्ले
2-6 जुलाई: दूसरा टेस्ट, बर्मिंघम
10-14 जुलाई: तीसरा टेस्ट, लॉर्ड्स
23-27 जुलाई: चौथा टेस्ट, मैनचेस्टर
31 जुलाई-4 अगस्त: पांचवां टेस्ट, द ओवल
WTC के अगले चक्र में इन टीमों से मुकाबले (Team India Test Series Schedule)
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के चौथे चक्र में भारतीय टीम को 18 मैच खेलने होंगे। पहले भारतीय टीम इंग्लैंड की धरती पर पांच टेस्ट मैच खेलेगी। इसके बाद अक्टूबर-नवंबर के दौरान भारतीय टीम अपने घर पर वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो-दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी फिर भारत अगस्त 2026 में दो टेस्ट मैचों के लिए श्रीलंका की यात्रा करेगा जबकि भारतीय टीम अक्टूबर 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ उसकी धरती पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जाएगी। साल 2027 की शुरुआत में भारतीय टीम 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगी।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में व्यस्त (Team India Test Series Schedule)
देखा जाए तो भारतीय खिलाड़ियों का आगे का शेड्यूल काफी टाइट है। इसी महीने इंग्लैंड टीम भारत दौरे पर आएगी। भारत और इंग्लैंड के बीच पहले 5 टी20 मुकाबले होंगे फिर दोनों टीमें 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड सीरीज के बाद 19 फरवरी से चैम्पियंस ट्रॉफी का भी आयोजन होना है। चैम्पियंस ट्रॉफी की समाप्ति 9 मार्च को होगी, जिसके कुछ दिन बाद ही भारतीय खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में व्यस्त हो जाएंगे। आईपीएल 2025 की समाप्ति के चंद दिनों बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड का दौरा करना होगा।