CLOSE AD

Pakistan Cricket Team टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की खुली कलई, मिली शर्मनाक हार; इंग्लैंड दौरे पर एक भी मैच नहीं जीत सकी बाबर की टीम

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Pakistan Cricket Team पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही बाबर आजम की टीम ने सीरीज भी गंवा दी। कुल मिलाकर इंग्लैंड-आयरलैंड दौरा पाकिस्तान के लिए बेहद खराब रहा। बाबर ब्रिगेड इंग्लैंड में एक भी मैच नहीं जीत सकी। सीरीज के 2 मैच इंग्लैंड ने जीते और 2 मैच बारिश के चलते रद्द हो गए। आयरलैंड के खिलाफ भी पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था।

157 रन पर ही हो गई ढेर (Pakistan Cricket Team)

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चौथा टी20 मैच लंदन के द ओवल के मैदान पर खेला गया। पाकिस्तान की टीम पहले बैटिंग करते हुए 157 रन पर ढेर हो गई। वह पूरे ओवर भी नहीं खेल सकी और एक गेंद रहते ही पारी खत्म हो गई। इंग्लैंड ने इसका करारा जवाब दिया और 15.3 ओवर में ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

जीत की नींव की तैयार (Pakistan Cricket Team)

इंग्लैंड की ओर से फिल सॉल्ट टॉप स्कोरर रहे। केकेआर के लिए खेलने वाले फिल सॉल्ट ने 24 गेंद पर 45 रन बनाए। आईपीएल में रॉजस्थान रॉयल्स के ओपनर रहे जॉस बटलर ने 21 गेंद पर 39 रन की पारी खेली। कप्तान बटलर और फिल सॉल्ट ने महज 6.6ओवर में 82 रन की पार्टनरशिप कर जीत की नींव तैयार कर दी।
बटलर और फिल सॉल्ट के आउट होने के बाद जॉनी बेयरस्टो और विल जैक्स ने मोर्चा संभाला। बेयरस्टो ने 16 गेंद पर 28 और विल जैक्स ने 18 गेंद पर 20 रन बनाए। विल जैक्स के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे हैरी ब्रूक ने 14 गेंद पर 17 रन की नाबाद पारी खेली।

ज्यादातर बल्लेबाज रहे नाकाम (Pakistan Cricket Team)

पाकिस्तान की ओर से सिर्फ हैरिस रऊफ ही विकेट ले सके। उन्होंने 3.3 ओवर में 38 रन लुटाकर 3 विकेट झटके। शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर को एक भी विकेट नहीं मिला।पाकिस्तान के ज्यादातर बैटर भी नाकाम रहे। उस्मान खान ने 38 और बाबर आजम ने 36 रन बनाकर टीम को लड़ने लायक स्कोर दिया। टीम का कोई और बैटर 25 की रनसंख्या पार नहीं कर सका। मोहम्मद रिजवान ने 23, इफ्तिखार अहमद ने 21 और नसीम शाह ने 16 रन बनाए। इंग्लिश गेंदबाजों में मार्क वुड, आदिल राशिद और लिविंग लिविंग्सटोन ने 2-2 विकेट झटके।

Sheetal Kumar Nehra
Sheetal Kumar Nehrahttps://www.khabarwala24.com/
Sheetal Kumar Nehra एक सॉफ्टवेयर डेवलपर और कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें मीडिया और समाचार सामग्री में 17 वर्षों से अधिक का विभिन्न संस्थानों (अमरउजाला, पंजाब केसरी, नवोदय टाइम्स आदि ) में कंटेंट रइटिंग का अनुभव है । उन्हें वेबसाइट डिजाइन करने, वेब एप्लिकेशन विकसित करने और सत्यापित और विश्वसनीय आउटलेट से प्राप्त वर्तमान घटनाओं पर लिखना बेहद पसंद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Breaking News