Khabarwala 24 News New Delhi: Summer Vacation Tour गर्मी का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है और बच्चों की छुट्टी भी होने लगी है। एेसे में गर्मी की छुट्टी में घूमने की प्लानिंग करने वाले लोगों की पहली पसंद कश्मीर की बर्फ और मनाली की खूबसूरत वादियां हैं। टूर ऑपरेटर्स के अनुसार इस बार इन स्थानों पर छुट्टियां बिताने ज्यादातर बुकिंग हो रही है।
हिल स्टेशन जाने की कर रहे प्लानिंग (Summer Vacation Tour)
गर्मी से दूर पहाड़ की वादियों में ठंडक का अहसास की ख्वाहिश लिए लोग हिल स्टेशन जाने की प्लानिंग कर रहे हैं। गर्मी में अधिकतर लोग डोमेस्टिक प्लेस जाना चाहते हैं। गर्मी की मार से बचने और बर्फीली हवाओं का मजा लेने के लिए इस बार लोगों की सबसे फेवरेट जगह है कश्मीर। इस महीने के आखिरी में और मई के सारे पैकेजेस की बुकिंग लगभग फुल हो चुकी हैं।
यह भी हैं फेवरेट स्थान (Summer Vacation Tour)
मनाली की सैर करने वालों की भी कमी नहीं है। मनाली की हरियाली से सजी वादियों में छुट्टियां बिताने के लिए लोगों ने एक महीने पहले से बुकिंग करा ली है। प्रकृति की सुंदरता को निहारने और प्राकृतिक छटाओं को देखकर अभिभूत होने के लिए लोग साउथ को भी पसंद कर रहे हैं। बेंगलुरू, केरल, मैसूर और ऊटी लोगों के फेवरेट स्थान हैं।
क्या है पैकेजेस का फायदा (Summer Vacation Tour)
एक जगह जाकर छुट्टियां बिताने से बेहतर है कि एक टूर में ही कई जगह की सैर की जाए। इस बात का ध्यान रखते हुए लोग पैकेजेस का फायदा उठा रहे हैं। कश्मीर के पांच दिन के टूर में लोग जम्मू, व श्रीनगर की सैर कर सकते हैं। मनाली घूमने के शौकीन दिल्ली, चंडीगढ़ और शिमला की खूबसूरत वादियों को देखने का लुत्फ उठा सकेंगे। एक ही पैकेज में कई जगहों की सैर का मजा लेने की प्लानिंग वाकई फायदेमंद है।
मुख्य ट्रेवल एजेंट तुषार जैन ने बताया कि आजकल कश्मीर, मनाली, लेह लद्दाक, नेपाल, गोवा आदि की बुकिंग भी ज्यादातर लोग करवा रहे हैं। छुट्टियों की हो रही प्लानिंग, ट्रेवल एजेंसियों में बुकिंग का दौर जारी है।
कहां कितना पैकेज : (Summer Vacation Tour)
कश्मीर (जम्मू, वैष्णोदेवी, श्रीनगर) – 13,750 से 25,000 रुपए प्रति व्यक्ति।
मनाली (दिल्ली, चंडीगढ़, शिमला) – 15000 रुपए प्रति व्यक्ति से शुरू।
साऊथ ( बेंगलुरू, मैसूर, ऊटी) – 15000 रुपए प्रति व्यक्ति से शुरू।