Khabarwala 24New Delhi: Stuolagil Canyon Facts हाल ही में एक ऐसी ही जगह का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों को अपना दीवाना बना रही है, जिसे ‘जादुई’ घाटी के नाम से भी जाना जाता है। चारों ओर का नजारा बेहद अद्भुत लगता है, जो किसी दूसरे ग्रह की तरह दिखता है।
इस घाटी की खास बात ये है कि, यहां से होकर बहने वाली नदी मौसम के हिसाब से रंग बदलती है, दरअसल, ये खूबसूरत घाटी जोकुलडालुर इलाके में स्थित है, जिसे स्टुअलागिल नाम से भी जाना जाता है. इस घाटी की खास बात ये है कि, यहां से होकर बहने वाली नदी मौसम के हिसाब से रंग बदलती है, जिसके चारों ओर का नजारा बेहद अद्भुत लगता है। यकीनन इस वीडियो को देखकर आप भी दिल हार बैठेंगे।
आग और बर्फ की धरती (Stuolagil Canyon Facts)
कहा जाता है कि, स्टुअलागिल घाटी आइसलैंड के छिपे हुए रत्नों में से एक है, जिसका निर्माण एक नदी के तेज बहाव के कारण हुआ था. यूं तो आइसलैंड को ‘आग और बर्फ’ की धरती कहा जाता है, लेकिन यहां की खूबसूरती को देखकर लोग इसके दीवाने हो जाते हैं. स्टुअलागिल अपनी बेसाल्ट चट्टानों और जोल्का नदी के लिए जानी जाती है. बता दें कि, स्टडलाफॉस नाम का एक बेहद सुंदर झरना भी है। इस खूबसूरत घाटी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं।
Diamond beach Iceland, glacial ice on black volcanic sand that was once lava
📹 Braden Stanley
pic.twitter.com/jaSYElaqUt— Science girl (@gunsnrosesgirl3) December 31, 2023
नदी का पानी रंग बदलता (Stuolagil Canyon Facts)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर वीडियो को @gunsnrosesgirl3 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. महज 27 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 4.2 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 64 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है। इस घाटी से होकर बहने वाली नदी मौसम के हिसाब से रंग बदलती है. मार्च से जुलाई तक पानी का रंग नीला-हरा होता है और फिर गर्मियों के आखिर तक ग्लेशियर से पिघला पानी भूरे रंग में बदल जाता है।