Khabarwala24 News Hapur : हनुमान जन्मोत्सव पर जनपद में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग की जा रही है। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस ने गश्त और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। जनपद में ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जा रही है।
केंद्र और प्रदेश सरकार ने हनुमान जन्मोत्सव पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए हैं। रामनवमी पर बंगाल और बिहार में हुई हिंसा के बाद यह निर्णय लिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था संबंधित आदेश आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने सभी थाना प्रभारियों और सीओ को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए।
ड्रोन से की जा रही निगरानी
हनुमान जन्मोत्सव को लेकर जिले में ड्रोन से निगरानी की जा रही है। संदिग्ध लोगों औऱ वाहनों की पुलिस तलाश कर रही है। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन आदि पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है।
एसपी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
एसपी अभिषेक वर्मा ने हनुमान जन्मोत्सव को लेकर बुधवार की रात से ही जनपद की सुरक्षा व्यवस्था जनपद कड़ी करा दी थी। एसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ हापुड़ नगर, हापुड़ देहात, सिंभावली समेत अनेक थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था। इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए । गुरुवार की सुबह से ही पुलिस की टीमें क्षेत्र में गश्त कर रही हैं।
क्या कहते हैं सीओ
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर हनुमान जन्मोत्सव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। संदिग्ध लोगों और वाहनों पर निगाह रखी जा रही है। हनुमान जन्मोत्सव पर जहां जहां कार्यक्रम हो रहे हैं वहां भी पुलिस की पैनी निगाह है। शांति व्यवस्था अगर कोई खराब करता है तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। अशोक सिसोदिया, पुलिस क्षेत्राधिकारी