Khabarwala 24 News New Delhi : Start Cricket Career आज हर टीम में ऐसे प्लेयर्स की अहमियत बढ़ गई है जो बैटिंग-बॉलिंग और फील्डिंग तीनों ही विधाओं में निपुण हों। क्रिकेट का खेल करीब 15-20 साल पहले की तुलना में अब काफी बदल चुका है। टी20 क्रिकेट के आगमन के साथ खेल में बढ़ रही प्रतिद्वंद्वता के इस दौर में कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने बॉलर के तौर पर करियर की शुरुआत की और बाद में बैटर के तौर पर नाम कमाया, इसी तरह कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं । जिन्होंने बल्लेबाज के तौर पर खेल करियर की शुरुआत की और वक्त गुजरने के साथ बेहतरीन बॉलर या ऑलराउंडर के तौर पर पहचान बनाई। बैटर के तौर पर शुरुआत करके गेंदबाजी में ऊंचाई छूने वाले कुछ भारतीय प्लेयर भी शामिल हैं. नजर डालते हैं, इनपर..
अजीत आगरकर (Start Cricket Career)
मुंबई के अजीत आगरकर की गिनती वनडे फॉर्मेट के देश के बेहतरीन गेंदबाजों में की जाती है। भारत के लिए वनडे में सबसे कम मैचों में 50 विकेट लेने वाले आगरकर इस समय चीफ सिलेक्टर हैं। अजीत ने जूनियर लेबल पर रनों का अंबार लगाकर बैटर के तौर पर धाक जमाई थी।
मशहूर कोच रमाकांत अचरेकर के शागिर्द अजीत ने इंटर स्कूल जाइल्स शील्ड (U-16) टूर्नामेंट में तिहरा शतक भी जड़ा। इस समय उनकी पहचान ऐसे बैटर की थी जो नेट्स पर अच्छी बॉलिंग भी कर लेता था। समय गुजरने के साथ ‘बैटर अजीत’ पीछे छूटता गया और ‘बॉलर अजीत’ आगे आता गया। हालांकि अजीत का प्रयास ऑलराउंडर के तौर पर टीम में जगह बनाने का था लेकिन वे खालिस बॉलर ही बनकर रह गए।
इंटरनेशनल लेबल पर उन्होंने लॉर्ड्स मैदान पर टेस्ट शतक लगाने की उपलब्धि भी हासिल की। इस दुबले-पतले क्रिकेटर ने 26 टेस्ट मैचों में 58 विकेट लेने के अलावा 571 रन (औसत 16.79) बनाए. 191 वनडे में 288 विकेट (औसत 27.85) और 4 टी20I में तीन विकेट (औसत 28.33) भी आगरकर के नाम पर दर्ज हैं. वनडे में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले भारतीय बैटर का रिकॉर्ड इस समय अजीत के ही नाम पर है, उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 21 गेंदों पर ऐसा किया था।
रविचंद्रन अश्विन (Start Cricket Career)
17 सितंबर 1986 को मद्रास (अब चेन्नई) में जन्मे रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में अनिल कुंबले के बाद भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बैटर के तौर पर की थी। जूनियर स्तर पर उन्होंने कई बार तमिलनाडु टीम के ओपनर का रोल भी निभाया। वक्त गुजरने के साथ उनका रुझान ऑफ स्पिन की ओर बढ़ता गया और बैटिंग पीछे छूटती गई।
वैसे टेस्ट क्रिकेट में लगाए पांच शतक आज भी अश्विन की बल्लेबाजी प्रतिभा को बयां करते हैं. 37 वर्षीय अश्विन की गितनी भारत ही नहीं, मौजूदा समय के दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनरों में की जाती है. 95 टेस्ट में 23.69 के औसत से 490 विकेट और 116 वनडे में 33.20 के औसत से 156 विकेट वे ले चुके हैं. 65 टी20I में 72 विकेट भी अश्विन के नाम पर दर्ज हैं।
रवींद्र जडेजा (Start Cricket Career)
गुजरात के रवींद्र जडेजा की गिनती विश्व क्रिकेट में बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में होती है। हालांकि उन्होंने जब क्रिकेट की शुरुआत की थी तो स्थिति इसके उलट थी। उनकी गिनती बैटिंग ऑलराउंडर के तौर पर होती थी। क्रिकेट के शुरुआती दौर में ‘जड्डू’ टॉप ऑर्डर पर बैटिंग करने के साथ ही लेग स्पिन बॉलिंग करते थे। घरेलू क्रिकेट में बनाए गए तीन दोहरे शतक जडेजा की बैटिंग काबिलयत को दर्शाते हैं।
वक्त गुजरने के साथ जडेजा स्पिनर के तौर पर आगे आते गए। उन्होंने पहले वनडे और फिर टेस्ट में अपनी स्पिन गेंदबाजी की लोहा मनवाया ।टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में 200 से ज्यादा विकेट वे अब तक ले चुके हैं। स्पिनर के तौर पर बेहद सटीक जडेजा ने 24.07 के बेहतरीन औसत से 275 विकेट लिए हैं जबकि वनडे में 36.07 के औसत से 220 और टी20I में 53 विकेट उनके नाम पर हैं. बैटिंग में टेस्ट में तीन शतक वे जड़ चुके हैं।
शार्दुल ठाकुर (Start Cricket Career)
महाराष्ट्र के पालघर में जन्मे शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की पहचान, पहले ऐसे हार्ड हिटर बैटर की थी जो गेंदबाजी भी कर सकता था। कैरियर की शुरुआत उन्होंने बैटर के तौर पर ही की थी और 2006 में स्कूल के एक क्रिकेट मैच में छह गेंदों पर छह छक्के जड़कर तहलका मचाया था। शार्दुल का घर मुंबई से करीब 100 किमी दूर पालघर में था लेकिन क्रिकेट में करियर बनाने की खातिर वे रोज सुबह लोकल से मुंबई जाते थे।
कोच दिनेश लाड की सलाह पर उन्होंने गेंदबाजी पर ज्यादा ध्यान देना शुरू किया। शुरुआत में शार्दुल का वजन 80 किलो से अधिक था, तेज गेंदबाज जहीर खान के कहने पर उन्होंने इसे करीब 12 से 14 किलो कम किया और मुंबई की रणजी टीम और फिर भारतीय टीम में स्थान बनाया. मध्यम गति के गेंदबाज शार्दुल ने अब तक 11 टेस्ट में 31, 47 वनडे में 65 और 25 टी20I में 33 विकेट लिए हैं. टेस्ट मैचों में वे अब तक चार और वनडे में एक अर्धशतक लगा चुके हैं।