Khabarwala 24 Sports News : एशियन गेम्स के बाद अब चीन में पैरा एशियन गेम्स शुरू होने वाले हैं। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से एथलीट और आफिशल्स भाग लेंगे।
पैरालम्पिक कमेटी ऑफ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कवींद्र चौधरी ने बताया कि चीन के शहर हांगझाऊ में 22 अक्टूबर 2023 को पैरा एशियन गेम्स प्रारंभ होने जा रहे हैं। जिसमें भारत से लगभग 350 से अधिक एथलीट और 150 से अधिक ऑफिशल्स भाग लेंगे। जिसमें गाजियाबाद से भी एक पुरुष व महिला भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। गाजियाबाद के जेपी सिंह पैरा पावर लिफ्टिंग मे भारतीय चीफ कोच के रूप में, वही महिला स्कॉर्ट के रूप मे ऋचा सूद भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी।
यूपी पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव डाक्टर विपिन गुप्ता ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह बहुत बड़ा आयोजन हैं। ऐसे आयोजनों में भाग लेने से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता हैं। भारत देश में प्रतिभावान खिलाड़ियों कि कमी नहीं हैं। खेल प्रेमियों में इस आयोजन को लेकर खुशी की लहर दौड़ गई है।